Nitish Kumar Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार लगातार खबरों में बने हुए हैं। पूरे देश की नजरें फिलहाल उन पर हैं। मोदी सरकार 3.0 के लिए उन्हें ‘किंगमेकर’ कहा जा रहा है। ऐसे भी कयास लगाए गए थे कि नीतीश कुमार हो सकता है कि एनडीए छोड़कर कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को अपना सपोर्ट दे दें। लेकिन फिलहाल नीतीश कुमार ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। और अपना सपोर्ट मोदी सरकार के साथ जारी रखा है। संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार ने नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड बीजेपी संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के पीएम पद के लिए समर्थन देती है। आपको बताते हैं नीतीश कुमार के पास कितनी धन-दौलत है।

Nitish Kumar Net Worth

बता दें कि जनवरी 2024 में नीतीश कुमार सरकार ने अपने कैबिनेट मंत्रियों की धन-दौलत का खुलासा किया था। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार के पास उस समय 22,552 रुपये नकद थे। जबकि उनके बैंक अकाउंट में कुल 48 हजार रुपये जमा हैं।

कैराना से सांसद बनीं 29 साल की इकरा हसन कौन हैं? लंदन रिटर्न लड़की ने लिया मां की हार का बदला, राजनीति से गहरा नाता, जानें धन-दौलत

नीतीश कुमार के पास दिल्ली के द्वारका में 1000 वर्ग फीट का एक फ्लैट भी है। नीतीश कुमार ने साल 2004 में इस फ्लैट को 13.78 लाख रुपये में खरीदा था। फिलहाल इस फ्लैट की वैल्यू करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।

13 गाय और 10 बछड़े भी हैं नीतीश कुमार के पास
बिहार के मौजूदा सीएम के पास 13 गाय और 10 बछड़े भी हैं। इनकी कुल कीमत 1.45 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास एक फोर्क ईकोस्पोर्ट कार भी है जिसकी वैल्यू 11.32 लाख रुपये है। उनके पास 1.28 लाख रुपये के सोने-चांदी के जवाहरात भी हैं।

चल और अचल संपत्ति के हिसाब से नीतीश कुमार की कुल संपत्ति 1.63 करोड़ रुपये है।

बीजेपी के साथ पुराना है नीतीश का दोस्ताना
नीतीश कुमार और बीजेपी के रिश्ते की बात करें तो यह काफी पुराना है। यह कनेक्शन तब शुरू हुआ जब साल 1990 के दशक में जब नीतीश कुमार ने बिहार के तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ विद्रोह किया था। इसके बाद नीतीश ने समाजवादी नेता स्वर्गीय जॉर्ज फर्नाडीज के साथ मिलकर समता पार्टी बनाई। 1998 से 2004 तक केंद्र में सत्ता में रही बीजेपी के साथ गठबंधन के समय नीतीश अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कृषि, रेलवे और भूतल परिवहन जैसे बड़े विभागों के मंत्री भी रहे।