Isha, Akash, Anant Ambani in RIL Board: रिलायंस इंडस्ट्रीज में बदलाव की बयार है। RIL के बोर्ड से नीता अंबानी (Nita Ambani) ने इस्तीफा दे दिया है। और उनके इसके फैसले पर Reliance के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भी मुहर लगा दी है। अंबानी परिवार ने अब अपनी नई पीढ़ी यानी ईशा अंबानी (Isha Ambani), आकाश अंबानी (Akash Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) को Reliance Industries के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया है।
सोमवार (28 अगस्त 2023) को आयोजित हुई 46वीं Reliance AGM में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल वह अगले 5 सालों तक रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहेंगे।
बोर्ड में हुए फेरबदल पर मुकेश अंबानी ने कहा, “बोर्ड की बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में शामिल करने की सिफारिश की गई। मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन्होंने समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से ये उपलब्धियां हासिल की हैं। अन्य निदेशकों के साथ मिलकर, वे रिलायंस समूह को नेतृत्व देने और हमारे सभी व्यवसायों का मार्गदर्शन करने के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे।“
उधर नीता अंबानी ने रिलायंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। वह रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी रहेंगी और इस भूमिका में वह बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में सभी बोर्ड बैठकों में भाग लेंगी।
मुकेश अंबानी ने अपने लिए तय जिम्मेदारियां का जिक्र करते हुए कहा कि वे रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे। खासकर आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। ताकि वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सकें और आने वाले दशकों में रिलायंस को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।