Nikhil Kamath Net Worth : जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ इन दिनों सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है। उन्होंने हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के साथ पॉडकास्ट किया है। इस पॉडकास्ट को रविवार को People by WTF पॉडकास्ट पर जारी किया गया। इस चर्चा के बाद लोग 39 वर्षीय निखिल कामथ के कारोबार, करियर और बिजनेस के बारे में इंटरनेट में काफी सर्च कर रहे हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…
- 15 वर्ष की आयु में शुरू किया पहला कारोबार: निखिल कामथ में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी सफलता की कहानी बताई थी। 15 वर्ष की उम्र में स्कूल छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करने वाले निखिल ने याद करते हुए कहा कि वह मोबाइल बेचते थे। उन्होंने बताया कि यह अच्छा कारोबार था। मेरे पास पर्याप्त इन्वेंट्री थी। जब तक सारी इन्वेंट्री खत्म हुई, मुझे लगता है कि मेरे पास करीब 10 या 20 फोन थे और मुझे इसे करने में काफी मजा आया।
- ऐसे शुरू हुआ निखिल कामथ का करियर : निखिल कामथ ने अपनी पहली जॉब 17 वर्ष की उम्र में एक कॉल सेंटर में की थी। उन्होंने बताया था कि शाम 5 बजे से रात 2 बजे की शिफ्ट में काम करने वाले एक 17 वर्षीय लड़के के लिए बिना सोचे-समझे ब्रिटिश लोगों को अचानक से हेल्थ इंश्योरेंस बेचना बहुत मजेदार था। उन्होंने बताया था कि इसमें बहुत ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। मुझे लगता है कि मेरा पहला वेतन लगभग 8,000 रुपये था। वे नाइट शिफ्ट करते थे, इस वजह से उनके पास पूरा दिन खुद होता था। इसी दौरान उन्होंने शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था साथ ही उन्होंने शेयर बाजार से जुड़ी बारीकियां सीखनी शुरू की। जिसके बाद वह अपनी टीम के निवेश को संभालने लगे। उन्हें जिससे सैलरी की तुलना में कमीशन से अधिक कमाई होने लगी।
- निखिल ने भाई के साथ मिलकर की जीरोधा की शुरूआत : निखिल को अपनी कॉल सेंटर की नौकरी के साथ-साथ काम करने वाले लोगों के स्टॉक्स की ट्रेडिंग करते हुए उन्हें महसूस हुआ कि उनकी असली मंजिल लोगों को फाइनेंशिल दुनिया में मार्गदर्शन करना है। फिर निखिल ने वर्ष 2010 में अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर जीरोधा की शुरूआत की। उनकी कंपनी ने जल्द ही भारत के ब्रोकरेज मार्केट क्रांति ला दी और देश की बड़ी रिटेल स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी में से एक बन गई। इसने आम लोगों के लिए शेयर में निवेश और ट्रे़डिंग को काफी आसान बना दिया।
- निखिल कामथ की नेटवर्थ : फोर्ब्स के मुताबिक, जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ की नेटवर्थ 2.5 बिलियन डॉलर (लगभग 22.4 हजार करोड़ रुपये) है। वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 1597वें नंबर पर है।
