Rule change from 1 January 2026: साल 2026 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल से पैसे से जुड़े कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जो लोगों की जेब पर असर डाल सकते हैं। इनमें पैन-आधार लिंकिंग, क्रेडिट कार्ड को लेकर नियम और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों समेत अन्य चीजें शामिल हैं। इनमें से कई बदलाव नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी 2026 से होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में…

आधार-पैन लिंकिंग

पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी डेट 31 दिसंबर 2025 है। अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो आपके पास 31 दिसंबर 2025 तक का समय है। अगर आप किसी कारण इसे आखिरी डेट तक लिंक नहीं कर पाते हैं तो आपका पैन बंद हो जाएगा। इससे आपको पैन से जुड़े किसी भी काम को करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ ₹12.63 लाख में मिलेगा अपना फ्लैट, जानिए डिटेल

ब्याज दरों में बदलाव

कई बैंकों ने संकेत दिए हैं कि वे नए वर्ष से अपनी योजनाओं की ब्याज दरों में कुछ बदलाव कर सकते हैं। इन योजनाओं में एफडी से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं। हालांकि, इन योजना में बदलाव के बाद भी पता चल पाएगा कि इससे ग्राहकों को फायदा होने वाला है या फिर नुकसान होने वाला है।

रिकॉर्ड तोड़ रही चांदी की कीमतें अचानक हुईं धड़ाम, आखिर क्यों मची बाजार में हलचल

LPG और कमर्शियल गैस के दाम में बदलाव

1 जनवरी को LPG और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें रिवाइज की जाएंगी। जबकि उसी दिन एविएशन फ्यूल की कीमतें अपडेट की जाएंगी। इन बदलावों से आने वाले हफ्तों में हवाई टिकट की कीमतों पर असर पड़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

भारत में कई बैंक अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं। बैंक समय-समय पर इनके नियमों में बदलाव भी करते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए साल पर कई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

इन बदलावों के अलावा सरकारी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस, नए साल में सीएनजी-पीएनजी के दाम, टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव आदि में बदलाव संभव है।