क्या आपको छोटे नोट रखना अच्छा लगता है? यदि ऐसा है तो आपको जल्दी ही 1 रुपये का नया नोट पर्स में रखने का मौका मिल सकता है। वित्त मंत्रालय ने एक रुपये के नए नोट को जारी करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में नए छपने वाले 1 रुपये के नोट के कई फीचर्स भी बताए गए हैं। मंत्रालय ने नए आने वाले नोट के रंग, साइज, वजन समेत कई फीचर्स की जानकारी दी है। आइए जानते हैं, कैसा दिखेगा एक रुपये का यह नया नोट…

इस नए नोट का साइज आयताकार हो सकता है, जिसकी लंबाई और चौड़ाई 9.7 x 6.3 सेमी होगी। इसका पेपर पूरी तरह कॉटन से बना होगा।

नोट पर वॉटर मार्क के साथ अशोक स्तम्भ बना होगा। हालांकि इस नोट में सत्यमेव जयते नहीं लिखा होगा। नोट के बीच में ‘1’ लिखा होगा, लेकिन इसे रोशनी में ही देखा जा सकेगा। इसके अलावा दाईं तरफ ऊपर भारत लिखा होगा। यह भी हिडन वर्ड होगा।

इस नोट पर वित्त सचिव अतनु चक्रवर्ती के हस्ताक्षर होंगे। बता दें कि नियम के मुताबिक एक रुपये में वित्त सचिव के ही साइन होते हैं। इसके अलावा अन्य सभी नोटों पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर दर्ज होते हैं।

नोट पर नंबरिंग काले रंग में नीचे से दाईं तरफ होगा और न्यूमरल्स का साइज बाएं से बढ़ते आकार में होंगे।

नोट के पीछे वाले हिस्से में ‘Government of India’ के ऊपर ‘भारत सरकार’ छपा होगा, साथ में साल 2020 और ‘ ₹’का चिह्न भी दर्ज होगा।

नए नोट का कलर देखने में पूरी तरह पिंक ग्रीन नहीं लगेगा।