ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की पत्‍नी अक्षता मूर्ति की भारत के दूसरे नंबर की आईटी फर्म Infosys में हिस्‍सेदारी है। कंपनी ने साल 2022 के दौरान अच्‍छी कमाई की है, जिस कारण इसके हिस्‍सेदारों को भी फायदा हुआ है। ऐसे में इंफोसिस कंपनी के लाभांस से अक्षता मूर्ति ने 126.61 करोड़ रुपये यानी 15.3 मिलियन डॉलर की कमाई की है।

कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पास सितंबर के अंत में इंफोसिस के 3.89 करोड़ शेयर या 0.93 फीसदी हिस्सेदारी थी। बीएसई पर मंगलवार के ट्रेडिंग प्राइज 1,527.40 रुपये पर उसकी होल्डिंग 5,956 करोड़ रुपये (करीब 721 मिलियन डॉलर) थी। कंपनी की स्‍टॉक एक्‍सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस साल कंपनी ने 16.5 रुपये प्रति शेयर का लाभांस जारी किया था, ज‍बकि वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए 31 मई को 16 रुपये प्रति शेयर का डेविडेंड जारी किया था।

कंपनी के दो बार डेविडेंड यानी लाभांस जारी करने से निवेशकों को प्रति शेयर पर 32.5 रुपये का लाभ हुआ था, जिस कारण इस साल अक्षता मूर्ति को 126.61 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

बता दें कि इंफोसिस कंपनी भारत की सबसे ज्‍यादा डेविडेंड जारी करने वाली कंपनी है, जिसने 2021 में 30 रुपये प्रति शेयर पर डेविडेंड जारी किया था। 2021 के दौरान ऋषि सुनक की प‍त्‍नी को 119.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। मूर्ति को 2015 से पारिवारिक कंपनी, इंफोसिस से लाभांश में 54.5 मिलियन पाउंड (71 मिलियन डॉलर) प्राप्त हुए हैं।

42 वर्षीय सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के लीडर के रूप में सबसे आगे थे और अब वह ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बन चुके हैं। सुनक जहां एक ब्रिटिश नागरिक हैं, वहीं उनकी पत्नी अक्षता एक भारतीय नागरिक हैं।

कर्नाटक की रहने वाली हैं अक्षता

उत्तरी कर्नाटक के हुबली में अक्षता का जन्‍म हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु में हुई और कैलिफोर्निया के क्लेरमोंट मैककेना कॉलेज में उन्होंने इकॉनोमी और फ्रेंच में पढ़ाई की है। इसके बाद, उन्होंने लॉस एंजिल्स में फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा किया, जिसके बाद डेलॉइट और यूनिलीवर में भी काम किया है।

कैसे हुई थी ऋषि सुनक से मुलाकात

इसके बाद वह स्टैनफोर्ड में MBA करने के लिए चली गईं, जहां उनकी मुलाकात ऋषि सुनक से हुई। दोनों ने 2009 में शा‍दी कर ली और अब इनके दो बच्‍चे कृष्णा और अनुष्का हैं।

कितनी है संपत्ति

अपने परिवार के साथ अक्षता केंसिंग्टन में 7 मिलियन यूरो के टाउनहाउस में रहती हैं। उनके पास केंसिंग्टन में एक फ्लैट, ऋषि के यॉर्कशायर निर्वाचन क्षेत्र में एक हवेली और कैलिफोर्निया में एक पेंटहाउस भी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मूर्ति की कुल संपत्ति लगभग 1.3 बिलियन डॉलर है।