प्रदीप शाह (फाइनेंशियल एक्सप्रेस)

त्योहारों के इस महीने में चार चांद लगाने के लिए विभिन्न कंपनियां अपने उत्पादों पर ग्राहकों को भारी छूट देने में जुटी है। अब इस लिस्ट में मशहूर कार कंपनियां भी शामिल हो गई है, जो अपने ग्राहकों कोई भी कार खरीदने पर भारी छूट दे रही हैं। यहां बता दें कि पिछली बार हमने आपको सभी कंपनी की कारों और उनपर मिल रही छूट के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन यहां आज कुछ चुनिंदा कारों और उनपर मिल छूट के बारे में ही बात करेंगे। नवरात्रि और दिवाली को देखते हुए बहुत से कार डीलर्स ग्राहकों भारी छूट दे रहे हैं। ऐसे में हम आपकों उन सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है। इन गाड़ियों की खरीदारी पर आप हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं।

लिस्ट में सबसे पहले भारत में कार बनानी वाली अग्रणी कंपनी मारुति के बारे में बात करते हैं। यह कंपनी अपने ग्राहकों को डिजायर सब कॉम्पेक्ट सेडान पर आकर्षक छूट दे रही है। त्योहार के इस सीजन में कंपनी की तरफ से ग्राहकों को चालीस हजार रुपए की नगद छूट दी जा रही है। इसके अलावा पचास हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इससे ग्राहकों को 90 हजार रुपए का लाभ होगा। अगर बात करें ह्यूंदै की तो चालीस हजार रुपए के फ्लैट कैश डिस्काउंट पर खरीदी जा सकती है। इसमें एक्सचेंज ऑफर के तहत 50 हजार की छूट की छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि अगर सरकारी या कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं तो आपको पाच हजार रुपए की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इससे आपकी छूट 95 हजार रुपए तक पहुंच जाएगी।

इसके अलावा ह्यूंदै एलेंट्रा पर 25 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर है और अतिरिक्त छूट 35 हजार रुपए दी जा रही है। मशहूर कार वेरना की खरीद पर बीस हजार रुपए का केश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए के एक्सचेंज बोनस के अलावा बीस हजार रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है। यहां अगर होंडा की कारों की बात करें तो यह कंपनी ग्राहकों को काफी ज्यादा छूट दे रही है। जानकारी के मुताबिक होंडा नई कार होंडा सिटी की खरीद पर 62 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। टोयोटा यारीस ने अपनी कार की खरीद पर दस हजार रुपए की एसो सीरीज और पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश की है। अगर आप टोयोटा एटीओस खरीदते हैं तो आप 35 हजार रुपए बचा सकते हैं, जिसमें बीस हजार कैश दिए जाएंगे जबकि 15 हजार का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।