मुंबई की वेस्टर्न रेलवे लाइन पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए आने वाले दिन थोड़े मुश्किल हो सकते हैं। रेलवे बोरीवली और कांदिवली के बीच प्रस्तावित छठी लाइन के काम के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लॉक लेने जा रहा है। इस कारण लोकल और लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। रोजाना इन ट्रेन से कॉलेज, ऑफिस अन्य जरूरी कामों के लिए जानें वाले यात्रियों को देरी और वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है।

जनसत्ता की सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, इसके चलते रोजाना करीब 80 लोकल ट्रेनें और लगभग 100 बाहर की ट्रेनें कैंसिल होंगी। यह ब्लॉक 30 दिनों के समय में कई फेज में लागू किया जाएगा। यह 20-21 दिसंबर की दरमियानी रात को शुरू हुआ और 18 जनवरी, 2026 तक चलेगा।

पहले फेज के दौरान (20-21 दिसंबर से 25-26 दिसंबर तक) दिन के व्यस्त समय में रुकावट को कम करने की कोशिश में हर रात 11 बजे से सुबह 4:30 बजे के बीच ट्रेन ऑपरेशन पर रोक रहेगी। छठी लाइन पर प्रोग्रेस के आधार पर और फेज की घोषणा बाद में की जाएगी।

रेल यात्री ध्यान दें: अनारक्षित टिकट में कब जरूरी होगी फिजिकल कॉपी? जानें रेलवे के नियम

छठी लाइन के काम हो रहे कई काम

वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में बोरीवली-कांदिवली हिस्से में कई क्रॉसओवर लगाने और हटाने के साथ-साथ ट्रैक को फिर से अलाइन करना शामिल है। इस काम के लिए इंजीनियरिंग, सिग्नलिंग सिस्टम और ओवरहेड इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट में बड़े अपग्रेड की भी जरूरत है, जिससे रात के समय ट्रेन की आवाजाही को रेगुलेट करना जरूरी हो जाता है।

मिड-डे के अनुसार, WR के एक अधिकारी ने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि नई लाइन के साथ इंटीग्रेट करने के लिए 5वीं सबअर्बन ट्रैफिक अवॉइडेंस (STA) लाइन को सस्पेंड करना होगा। एक्सप्रेस ट्रेनें फास्ट कॉरिडोर पर चलेंगी।”

क्रिसमस-न्यू ईयर पर मिलेगी भीड़ से राहत, रेलवे ने किया 244 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान

इस कारण 5वीं लाइन पर बोरीवली और कांदिवली के बीच ऑपरेशन सस्पेंड रहेगा, जबकि दूसरी लाइनों पर चलने वाली ट्रेनें स्पीड पर रोक के तहत चलेंगी।

वेस्टर्न रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, “5वीं लाइन पैसेंजर ट्रेन ऑपरेशन के लिए सस्पेंड रहेगी और दूसरी लाइनों पर स्पीड पर रोक लगाई जाएगी। 5वीं लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनें अंधेरी/गोरेगांव और बोरीवली के बीच फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी।” रोज 70-80 लोकल ट्रेनें कैंसिल होंगी।

HT ने WR के एक अधिकारी के हवाले से बताया, “18 जनवरी तक रोज़ 70-80 सबअर्बन लोकल ट्रेनें कैंसिल हो सकती हैं, जिनमें नॉर्थ और साउथ की तरफ़ से 35-40 ट्रेनें शामिल हैं।”

21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक, हर दिन कुल 94 सबअर्बन लोकल सर्विस पर असर पड़ेगा। 26 दिसंबर को, 87 लोकल ट्रेनें प्रभावित होंगी। 20/21 दिसंबर को, सिर्फ सात ट्रेनें प्रभावित हुईं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर विनीत अभिषेक ने कहा कि पैसेंजर्स को होने वाली परेशानी को कम करने की कोशिश की जा रही है, खास तौर पर 31 दिसंबर के आस-पास जब नए वर्ष के जश्न की वजह से यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की प्लानिंग ध्यान से करें, स्टेशन पर होने वाले अनाउंसमेंट पर ध्यान दें और स्टेशनों और आधिकारिक रेलवे कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म पर दिखाए गए अपडेटेड टाइमटेबल देखें।