Multiple Credit Cards: क्रेडिट कार्ड की वजह से आज के समय में लोगों का काम काफी आसान हो गया है। आज कल कई लोग एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करते हैं। यह कार्ड इमरजेंसी के वक्त में आपके काफी काम आता है। जरुरत के वक्त लोग इसका इस्तेमाल कर बिल का भुगतान कर सकते हैं। हालांकि, आपको बिलिंग साइकिल तक इसका बिल पे करना होता है। क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा निर्भरता से लोग कर्ज के जाल में फंस सकते हैं। आज हम आपको एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे-नुकसान बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…

प्रतिबंध लगते ही तुर्की की इस कंपनी को बड़ा झटका

क्या है एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे?

– एक क्रेडिट कार्ड पर आमतौर पर 45 दिन का ब्याज-फ्री बिलिंग साइकिल होता है। अगर आपके पास 1 से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं, तो आप एक कार्ड का बिल दूसरे कार्ड से चुकाकर इस अवधि को बढ़ा सकते हैं। इस प्रोसेस को क्रेडिट रोलओवर कहा जाता है।
– अगर आपके पास अलग-अलग क्रेडिट कार्ड होता है तो फिर आपको कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक और स्पेशल ऑफर का फायदा उठाने का मौका मिलता है।
– कुछ क्रेडिट कार्ड खास बेनेफिट देते हैं, जैसे- मूवी टिकट या होटल बुकिंग आदि पर डिस्काउंट।

इन म्यूचुअल फंड प्लान्स ने 10 साल में इतना बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा

क्या है एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान?

– जब आपके पास कई सारे क्रेडिट कार्ड होते हैं, तो आपको हर एक के लिए सालाना फीस देना पड़ सकता है।
– अधिक क्रेडिट कार्ड होने के वजह से आप पर ज्यादा वित्तीय दायित्व का बोझ बढ़ जाता है।
– आपके पास अधिक क्रेडिट कार्ड होने के वजह से आपकी कुल क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है, जिससे कर्ज के जाल में फंसने की आशंका ज्यादा होती है।
– कई क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने का मतलब अलग-अलग बिलिंग डेट और क्रेडिट साइकिल पर नजर रखना है। तीन या उससे ज्यादा कार्ड होने पर पेमेंट छूटने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे मामलों में, कम कार्ड रखने से आपके वित्त को ज्यादा व्यवस्थित रखने में मदद मिल सकती है।

क्या होता है क्रेडिट रोलओवर?

क्रेडिट रोलओवर (Credit Rollover) यानी किसी लोन के भुगतान की डेट को आगे बढ़ाना, जिससे आप उस लोन का भुगतान करने के लिए अधिक समय प्राप्त करते हैं। कई बैंक इस पर चार्ज भी लेते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड लेते वक्त आपको इस बात का भी ध्यान देना चाहिए।