शेयर बाजार में कई सारे ऐसे शेयर है, जिसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शेयर ने 1 लाख रुपये के निवेश पर ही अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ये सीजी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (Cg Power And Industrial Solutions) का शेयर है। इस कंपनी का मार्केट कैप (27 मई 2025 तक) करीब 1 लाख 6 हजार करोड़ रुपये है, आइए जानते हैं…
CG Power Stock: 5 साल में 1 लाख को बना दिया 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
सीजी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 12,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 6 रुपये से करीब 693 का सफर तय किया है। इस कंपनी का शेयर 29 मई 2020 को एनएसई पर करीब 6 रुपये के भाव पर था। अगर उस समय कोई इस शेयर में निवेश किया होगा तो उसे करीब 16666 शेयर मिले होंगे। वही, 27 मई 2025 को कंपनी के शेयर करीब 693 रुपये के भाव पर बंद हुए है। यानी उनके 16666 शेयर जो एक लाख रुपये में खरीदा था उसकी वेल्यू करीब 11,550,000 रुपये हो गई होगी। बस शर्त ये है की वो अपना शेयर अगर नहीं बेचा होगा।
सिर्फ 1000 रुपये महीना लगाकर लोग हुए मालामाल
CG Power Share Price
कंपनी का शेयर आज एनएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 693 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर आज 697.80 रुपये के स्तर पर खुला।
CG Power Share Price History
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 और 2 सप्ताह में अपने निवेशकों को क्रमश: 0.57 फीसदी और 6.69 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को करीब 9.80 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीने में इस कंपनी के स्टॉक में करीब 19.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?
पिछले 2 साल में इस कंपनी के स्टॉक में करीब 79.90 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 3 साल में इस कंपनी के शेयर में 309.40 फीसदी का उछाल आया है। इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में करीब 12287.70 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका 52 सप्ताह का उच्चतर स्तर 874.50 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 518.35 रुपये है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]