गौतम अडानी, एक ऐसा नाम जो आमतौर पर सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का नाम लगातार चर्चा में रहा है। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप (Adani Group) पर वित्तीय हेराफेरी, स्टॉक मैनिपुलेशन और गड़बड़ी के आरोप लगाए गए। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आते ही बाजार में बवाल मच गया और अडानी ग्रुप की लगभग सारी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले में देश के सबसे रईस कारोबारी को राहत मिली। कोर्ट का फैसला आते ही अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। जिसकी वजह से गौतम अडानी की संपत्ति में भी खूब इजाफा हुआ है। और अब वह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी से आगे निकल गए हैं।

मुकेश अंबानी से आगे निकले गौतम अडानी

Bloomberg Billionaire’s Index (BBI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरपर्सन गौतम अडानी, रिलायंस के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए भारत और एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं।

वहीं बात करें दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची की तो अडानी 12वें नंबर पर हैं। जबकि मुकेश अंबानी उनसे सिर्फ एक नंबर पीछे यानी 13वें पर हैं। देश के दोनों ही बड़े कारोबारियों ने पिछले साल की तुलना में इस साल लिस्ट में अपनी जगह मजबूत की है।

इससे पहले दिसंबर 203 में अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 15वें जबकि मुकेश अंबानी 14वें नंबर पर थे।

Mukesh Ambani vs Gautam Adani नेट वर्थ

गौतम अडानी की नेट वर्थ फिलहाल 97.6 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी दुनिया के 12वें और भारत व एशिया के सबसे रईस शख्स हैं। उनकी नेटवर्थ में 7.67 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और उनके पास 13.3 बिलियन year-to-date (YTD) नेट वर्थ है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी को काफी नुकसान हुआ था और उनकी नेट वर्थ में भी खासी कमी आई थी।

अहमदाबाद के अडानी ग्रुप की लीडरशिप गौतम अडानी के पास है। इस ग्रुप के पास देश का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट है और ग्लोबल कोल ट्रेडिंग में यह बड़ी भूमिका अदा करता है।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेट वर्थ अभी 97 बिलियन डॉलर है।