Forbes Global 2000 List भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की ओर से जारी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट फोर्ब्स ग्लोबल 2000 (Forbes Global 2000) में रिलायंस 53 वें नंबर पर जगह मिली है, जो इस लिस्ट में किसी भी अन्य भारतीय कंपनी के मुकाबले सबसे अधिक हैं।
दुनिया की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट के बारे में बताते हुए फोर्ब्स की ओर से कहा गया कि फोर्ब्स ग्लोबल 2000 में किसी भी कंपनी को उसकी बिक्री, मुनाफे, संपत्तियों और बाजार मूल्य के आधार पर रैंक किया जाता है।
इस लिस्ट में रिलायंस के बाद भारतीय कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (105 रैंक), एचडीएफसी बैंक (153 रैंक) और आईसीआईसीआई बैंक (204 रैंक) है।
इससे अलावा इस लिस्ट में टॉप 10 भारतीय कंपनियों की बात की जाए तो सरकारी तेल उत्पादक कंपनी ओएनजीसी को 228 वीं रैंक, एचडीएफसी लिमिटेड को 268 वीं रैंक, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को 357 वीं रैंक, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज को 385 वीं रैंक, टाटा स्टील को 407 वीं रैंक और एक्सिस बैंक को 431 वीं रैंक मिली है।
इस लिस्ट में भारत की सबसे बड़ी खनन कंपनी वेदांता पिछले साल के मुकाबले 703 पायदान चढ़कर 593 वें नंबर पर आ गई है। चीन मेटल प्रोडक्शन कम होने के कारण कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी देखी गई है।
रिलायंस 2 पायदान का हुआ फायदा: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज एक वित्तीय वर्ष में 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू कमाने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को आय करीब 104 बिलियन डॉलर हुई है। वहीं, पिछले साल के मुकाबले रिलायंस को करीब 2 पायदान चढ़कर 53 वें नंबर पर आ गई है। फोर्ब्स की ओर निकाली गई दुनिया के अमीरों की सूची के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 90 बिलियन डॉलर की है और वह दुनिया के दसवें सबसे अमीर इंसान हैं।
अडानी की नहीं पीछे: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की चार कंपनियां फॉक्स की इस सूची में शामिल हैं, जिसमें अडानी पोर्ट को 1568 वीं रैंक, अडानी ग्रीन एनर्जी को 1570 वीं रैंक, अडानी ट्रांसमिशन को 1705 वीं रैंक और अडानी टोटल गैस को 1746 वीं रैंक हासिल हुई है।