मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार के सामने नई चुनौती आने वाली है। ये चुनौती टाटा ग्रुप की ओर से मिलने की आशंका है।

दरअसल, टाटा समूह ने ऑनलाइन किराना दुकान बिग बास्केट में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव किया है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को दी गयी सूचना के अनुसार समूह की प्राथमिक और द्वितीयक अधिग्रहण के जरिये सुपरमार्केट ग्रोसरी सप्लाइज प्राइवेट लि. (एसजीएस) में 64.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना है।

प्रस्तावित सौदे के तहत टाटा संस की पूर्ण अनुषंगी टाटा डिजिटल लि. (टीडीएल) एसजीएस की 64.3 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी। सूचना के अनुसार प्रस्तावित सौदे से टीडीएल एसजीएस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और नियंत्रण हासिल करेगी। निश्चित सीमा से अधिक के सौदे के लिये भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी लेने की जरूरत होती है।

बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि टाटा ये डील 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा में कर रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया था।

रिलायंस रिटेल के सामने अमेजन भी: रिलायंस रिटेल को फिलहाल अमेरिका की ई कॉमर्स कंपनी अमेजन से चुनौती मिल रही है। दरअसल, रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप के बीच 24 हजार करोड़ से ज्यादा की डील होने वाली है।

इस डील को लेकर अमेजन को आपत्ति है। इसी आपत्ति की वजह से डील फिलहाल पूरी नहीं हो सकी है। इस डील के तहत फ्यूचर समूह के खुदरा और थोक व्यवसाय का अधिग्रहण रिलायंस रिटेल करेगी।