बीते एक हफ्ते में वोडाफोन आइडिया को दो अच्छी खबरें मिली हैं। पहली खबर ये है कि कंपनी का घाटा कम हुआ है।
वहीं कॉल क्वॉलिटी के मामले में वोडाफोन-आइडिया ने एक बार फिर रिलायंस जियो और एयरटेल को पछाड़ दिया है। टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया का जनवरी 2021 में कॉल ड्रॉप मात्र 4.46 प्रतिशत रहा, जबकि आइडिया का कॉल ड्रॉप 3.66 प्रतिशत था। वहीं रिलायंस जियो का कॉल ड्रॉप 7.17 प्रतिशत रहा है।
हाल ही में कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने बताया कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका घाटा कम हो कर 4,532.1 करोड़ रुपये रहा। इंडस टावर्स के शेयर बेचने से एक बार की आय से उसका घाटा सीमित हुआ है।
कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 6,438.8 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने इंडस टावर्स का भारती इंफ्राटेल के साथ विलय होने पर उसमें अपनी 11.15 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,760 करोड़ रुपये में बेची।
वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रविन्द्र ठक्कर के मुताबिक हमने ग्रहकों को जोड़े रखने और परिचालन कार्य के मामले में अधिक अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें हमें वीआई गीगानेट से मदद मिली।
कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही की 11,089.4 करोड़ रुपये परिचालन आय की तुलना में इस बार 10,894 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। इसमें 1.7 प्रतिशत गिरावट दर्शाता है। वीआईएल बोर्ड ने ऋण-पत्र और शेयरपूंजी के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।
वोडाफोन-आइडिया के शेयर का हाल: कंपनी के शेयर की बात करें तो करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। वोडाफोन—आइडिया का शेयर भाव अब 12 रुपये के स्तर पर है। वहीं, मार्केट कैपिटल 34,712.35 करोड़ रुपये है।