अनिल अंबानी जहां इन दिनों भारी संकट के दौर से गुजर रहे हैं और भारी कर्ज के बोझ तले दबे हैं। वहीं उनके भाई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपने बिजनेस को विस्तार देने में जुटे हैं। खबर आयी है कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूएस के लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड Tiffany & Co. (टिफैनी एंड कंपनी) के साथ साझेदारी कर भारत में रिटेल स्टोर खोलने पर विचार कर रही है। बता दें कि टिफैनी एंड कंपनी अपनी लग्जरी ज्वैलरी और खासकर रिंग के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

दरअसल मुकेश अंबानी अब अपने पेट्रोलियम और गैस के बिजनेस से इतर कई बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं। इन्हीं कोशिशों के तहत मुकेश अंबानी साल 2016 में टेलीकॉम बिजनेस में उतरे थे और अब रिटेल बिजनेस में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में हैं। बता दें कि रिलायंस ने इस साल की शुरुआत में ब्रिटिश खिलौना निर्माता कंपनी Hamleys के साथ साझेदारी कर स्टोर खोले हैं।

ऐसी खबरें हैं कि वित्तीय वर्ष 2019 और 2020 के दूसरे हाफ में रिलायंस, टिफैनी एंड कंपनी के साथ मिलकर दिल्ली और मुंबई में अपने लग्जरी ज्वैलरी स्टोर खोलने की कोशिशों में जुटी है।

[bc_video video_id=”6069050814001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वहीं एक अन्य खबर के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर के चलते सोमवार को दुनिया के 500 धनकुबेरों की कुल संपत्ति में 2.1 प्रतिशत का नुकसान हुआ। एशिया के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी को इस दौरान एक दिन में करीब 2.4 बिलियन डॉलर या करीब 17,000 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।