एक ही उद्योग घराने से निकले दो भाई। बंटवारे के बाद दोनों के हिस्से में भारत की दिग्गज कंपनियों का समूह मिला। लेकिन, दोनों के हिस्से में आया कारोबार आज अलग-अलग मुकाम पर है। एक भाई की कंपनी लगातार अर्श को चूम रही है तो वहीं दूसरे भाई की कंपनी अर्श से फर्श की दूरी नाप रही है। एक सप्ताह के भीतर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जहां 19 हजार करोड़ रुपये कमाए तो वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस की गिरती साख की वजह से छोटे भाई अनिल अंबानी को 13,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, कर्ज से दबी अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम ने बैंकरप्ट्सी कोर्ट का रुख किया तो सोमवार (4 फरवरी) को उनकी कंपनी के शेयर पहले 45 मिनट में ही 54.3 फीसदी तक गिर गए।
बिजनस स्टैंडर्ड के मुताबिक बीते एक हफ्ते के दौरान देश की 10 बड़ी कंपनियों ने एक साथ 53,741.36 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। मार्केट कैप के हिसाब से मुकेश अंबानी की कंपनी रिलयांस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनकर नंबर वन पर रही। रिलायंस 19,047.69 करोड़ रुपये से छलांग लगाकर 8,09,669.50 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। रिलांयस के बाद वैल्यू हासिल करने वाली कंपनी टीसीएस रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर लमिटिडे, इंफोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक रहे।
मुकेश अंबानी अपने उद्योग में लगातार नई उपलब्धियां और कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं लेकिन अनिल अंबानी की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों में आरकॉम की बाजार में शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई है। इस दौरान रिलायंस समूह के मार्केट कैप में करीब 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।