बीते कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली है। सेंसेक्स 48,600 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। हालांकि, इस रौनक के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बीते कुछ दिन ठीक नहीं रहे।
दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस वजह से निवेशकों को सिर्फ दो दिन में 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सिर्फ बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भाव करीब 52 रुपये या 2.64% कम हो गया। फिलहाल, रिलायंस का एक शेयर भाव 1914 रुपये के स्तर पर है। आपको यहां बता दें कि सोमवार यानी 4 जनवरी को रिलायंस का शेयर भाव 1990 रुपये के स्तर पर था।
इस हिसाब से करीब 80 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल भी अब लुढ़क कर 12,13,464 करोड़ रुपये रह गया है। ये गिरावट ऐसे समय में आ रही है जब हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 40 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने पूर्ववर्ती रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के शेयर कारोबार में कथित गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की है।
इसी तरह, बजाज फाइनेंस (-1.82 %), बजाज ऑटो (-0.85 % ) और बजाज फिनसर्व (-0.41 %) के शेयर में भी बड़ी गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बजाज फानेंस लि. पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना वसूली और संग्रह गतिविधियों समेत विभिन्न दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है।
10 दिन की बढ़त पर ब्रेक: शेयर बाजार में पिछले 10 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इन्फोसिस की अगुवाई में यह गिरावट आयी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 48,617 अंक तक चला गया था।
बाद में तेजी बरकरार नहीं रही और यह 263 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,174 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,146 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 14,244 अंक की रिकार्ड ऊंचाई तक चला गया था।