भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को ‘कैप्टन कूल’ नाम से जाना जाता है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में अब तक के सबसे कामयाब कैप्टन में से एक हैं। 2008 में उन्होंने आईपीएल में Chennai Super Kings (चैन्नई सुपर किंग्स) के कैप्टन के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। और मौजूदा IPL 16 में भी वह टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी कप्तानी में CSK ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में यानी कुल चार बार IPL की ट्रॉपी अपने नाम की है। आईपीएल के इतिहास में वह सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल के शुरुआती तीन सीजन में धोनी को हर सीजन में 6 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी। लेकिन IPL सीजन 2018 से 2021 के दौरान उन्हें 15 करोड़ रुपये की सैलरी दी गई। कुल मिलाकर देखें तो आईपीएल की 16 साल की अवधि के दौरान कैप्टन कूल एमएस धोनी ने कुल 176 करोड़ रुपये की सैलरी बटोरी।

हम आपको बता रहे हैं धोनी की नेट वर्थ, प्रॉपर्टी, कार और दूसरी महंगी चीजों के बारे में…

नेट वर्थ (MS Dhoni Net Worth)

CAKnowledge के मुताबिक, 2023 में धोनी की नेट वर्थ 1030 करोड़ रुपये है। वह दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं। उन्होंने बहुत कम समय में बड़ी दौलत हासिल की है। गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ सालों में उनकी नेट वर्थ में 32 फीसदी का इज़ाफा हुआ है।

घर
धोनी ने 2011 में उत्तराखंड के देहरादून में एक महंगा और आलीशान घर खरीदा था। जिसकी कीमत फिलहाल करीब 17.8 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास रियल एस्टेट में कई और प्रॉपर्टी भी हैं।

धोनी अपने गृहनगर रांची में ‘द कैलाशपति’ फार्महाउस के मालिक हैं जो करीब सात एकड़ में फैला है। यह फार्महाउस बहुत आलीशान है और इसकी वैल्यू करीब 6 करोड़ रुपये आंकी जाती है।

कार और मोटरबाइक कलेक्शन
कार और मोटरबाइक के लिए माही का प्यार जगजाहिर है। उनके पास क्लासिक और लग्जीरियस कारों का बड़ा कलेक्शन है। इसके अलावा उनके ऑटोमोबाइल बेड़े में कई मोटरसाइकिल भी शामिल हैं।

उनकी कार की बात करें तो उनके पास कारों का एक बड़ा फ्लीट है। इनमें Hummer H2, Audi Q7, Mitsubishi Pajero SFX, Land Rover Freelander , Mahindra Scorpio, Ferrari 599 GTO, Jeep Grand Cherokee Trackhawk, Nissan Jonga, Pontiac Firebird Trans am, Mercedes Benz GLE, Rolls Royce Silver Shadow, and Hindustan Motors Ambassador शामिल हैं।