दिवाली से पहले केंद्र की मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।
महंगाई भत्ता हो जायेगा 45 फीसदी
वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है। अगर इसमें 3% की बढ़ोतरी होती है तो यह 45% पर पहुंच जाएगा। सरकार जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है। केंद्र सरकार के इस कदम से कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।
हालांकि केंद्रीय कर्मचारी DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं और अगर सरकार 4% बढ़ती है तो यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। बता दें कि अगर एक कर्मचारी को 36,500 रुपये बेसिक सैलरी मिलती है तो उसका DA 15,330 रुपये है। वहीं अगर DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो उसकी सैलरी 1095 बढ़कर आएगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया था। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच DA का भुगतान नहीं किया था। इसी प्रकार से पेंशनर्स को भी महंगाई राहत (DR) का पेमेंट नहीं किया गया था।
सरकार के इस कदम से 34,500 करोड़ रुपये की बचत हुई थी। वहीं कर्मचारी इसके विरोध में लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे थे और उसके भुगतान की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि इसका भुगतान अब नहीं किया जाएगा।
कैसे तय होता है DA?
नवीनतम अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के डाटा के आधार पर महंगाई भत्ता तय होता है। हर महीने श्रम ब्यूरो की ओर से एक रिपोर्ट जारी की जाती है। इसके बाद इसी रिपोर्ट के आधार पर वित्त मंत्रालय DA में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव तैयार करता है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाता है और फिर इसे पास किया जाता है।