मोबाइल वालेट सेवा देने वाली कंपनी मोबीक्विक ने ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करने में हिचकिचाहट रखने वालों के लिए घर जाकर बस टिकट बुक करने की ‘कैश पिक अप’ सेवा शुरू की है। इसके साथ ही मोबीक्विक ने थोड़ा-सा भुगतान करके भी बस टिकट बुक करने के लिए ‘पार्शियल पेमेंट’ सुविधा भी शुरू की है।

मोबीक्विक ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘कई लोगों को ऑनलाइन भुगतान करने में दिक्कत आती है। ऐसे में मोबीक्विक की ओर से डिलीवरी बॉय लोगों के घर जाकर उनसे नकद राशि लेकर वहीं पर उनका ऑनलाइन बस टिकट बुक कर देगा।’

कंपनी की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने कहा, ‘हम मौजूदा समय में रोजाना 4000 बस टिकट की बुकिंग कर रहे हैं। पिछले एक महीने में हमने 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और इसी कारण हम इसे एक अलग राजस्व स्रोत के तौर पर देख रहे हैं। इसी के चलते हमने पार्शियल पेमेंट और कैश पिक अप सेवा को शुरू किया है।’ कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2016 तक प्रतिदिन 25,000 बस टिकट बुक करने का है।