Mobikwik IPO Allotment Status: डिजिटल ई-वॉलेट कंपनी मोबिक्वक के आईपीओ का अलॉटमेंट आज यानी 16 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। IPO के जरिए Mobikwik का लक्ष्य 572 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का है। इस आईपीओ को करीब 125 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया और करीब 39,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के आवेदन मिले। मोबिक्विक का आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 13 दिसंबर को बंद हुआ था।
अगर आपने भी मोबिक्विक के आईपीओ के लिए अप्लाई किया था और यह जानना चाहते हैं कि आपको यह आईपीओ मिला या नहीं तो तरीका आसान है। आप NSE, BSE, Link Intime India से ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ मिला या नहीं? चुटकियों में ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Link Intime India पर Mobikwik IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को चेककरने का तरीका
स्टेप 1
सबसे पहले इश्यू के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं। Link Intime India मोबिक्विक आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। निवेशक यहां कई दूसरे आईपीओ का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
स्टेप 2
इसके बाद वेबपेज पर बांयी तरफ दिए पब्लिक इश्यू सेक्शन पर क्लिक करें। फिर एक नया टैब खुलेगा जिस पर आप मांगी गई जरूरी जानकारी भर सकते हैं।
अडानी-अंबानी को लगा बड़ा झटका, घट गई दौलत, एलीट सेंटी बिलेनियर्स क्लब से बाहर
स्टेप 3
अब नए टैब या स्क्रीन पर कंपनी का नाम और PAN नंबर/एप्लिकेशन नंबर/ client ID/ अकाउंट नंबर एंटर करें।
स्टेप 4
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5
अब स्क्रीन पर स्टेटस के साथ एक पॉप अप खुलेगा। यहां आप अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे और यह जान पाएंगे कि आपको मोबिक्विक का आईपीओ मिला है या नहीं। अलॉटमेंट ना होने पर आपक ‘not allotted’ स्टेटस दिखेगा।
NSE पर मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका
स्टेप 1
NSE की वेबसाइट पर पर जाएं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
(https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp)
स्टेप 2
अब अपना नाम, एड्रेस, पैन नंबर, फोन नंबर जैसी जरूरी जानकारी के साथ NSE पर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 3
अब पोर्टल पर अपने यूजरआईडी व पासवर्ड के साथ रजिस्टर करें। इसके बाद Mobikwik के सिंबल को सिलेक्ट करें और अपना एप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
स्टेप 4
इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें। अब आपके सामने स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
Mobikwik IPO Listing: मोबिक्विक आईपीओ लिस्टिंग
कंपनी के शेयर्स ग्रे मार्केट में करीब 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि D-स्ट्रीट पर इस आईपीओ का डेब्यू बढ़िया हो सकता है। मोबिक्विक शेयर्स को शेयर बाजार में 18 दिसंबर को लिस्ट किए जाने की उम्मीद है।
Mobikwik IPO Details: मोबिक्विक आईपीओ डिटेल
कंपनी के आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 265 रुपये से 279 रुपये के बीच प्राइस बैंड तय किया गया है। NIIs और रिटेल आवेदकों के लिए अलग-अलग लॉट साइज़ तय किए गए हैं। जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए अप्लाई किया और फंड ब्लॉक हुआ है लेकिन आईपीओ नहीं मिला है तो उन्हें 17 दिसंबर को रिफंड इनिशिएट किया जाएगा। वहीं जिन्हें आईपीओ मिला है, उनके डीमैट अकाउंट में 17 दिसंबर यानी कल शेयर्स क्रेडिट हो जाएंगे।
मोबिक्विक आईपीओ रिव्यू: Mobikwik IPO review
Geojit Financial Services ने अपने आईपीओ नोट में कहा,’279 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर, मोबिक्विक का मार्केट कैप/सेल वित्तीय वर्ष 2024 में 2.5 गुना रही है, जिस लिहाज से शेयर का दाम ठीक है। इस शेयर को लॉन्ग-टर्म के लिए ‘Subscribe’ रेटिंग मिली है। मजबूत ब्रैंड रीकॉल, विविधता भरे प्रोडक्ट्स, रैपिड स्केलिंग, कंसिस्टेंट इनोवेशन, कस्टमर स्टिकनेस और बढ़िया इंडस्ट्री आउटलुक इसकी वजह है।’
