जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज अपनी प्रीमियम एसयूवी जीएलएस 400 4मैटिक का पेट्रोल संस्करण पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 82.90 लाख रुपए है। इस पेशकश के साथ कंपनी ने भारत में अपने सभी डीजल माडलों का पेट्रोल संस्करण भी पेश कर दिया है।

जीएलएस 400 4मैटिक पेट्रोल में वी 6 इंजन लगा है। इसका डीजल संस्करण तीन महीने पहले उतारा गया था। कंपनी ने बयान में कहा कि यह उसकी वैश्विक पोर्टफोलियो के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद यहां पेश करने की रणनीति का हिस्सा है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी रोलैंड फॉल्गर ने कहा कि इससे अब ग्राहकों को अपनी लोकप्रिय एसयूवी के पेट्रोल और डीजल संस्करणों में से चुनाव का विकल्प मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस साल हमने पांचवां एसयूवी संस्करण पेश किया है जिससे हमारा यह पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है। फॉल्गर ने कहा कि कंपनी आगामी महीनों में पांच और उत्पाद उतारेगी।