Multi Commodity Exchange (MCX) के शेयर एक ही दिन में 8 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़ गए। 25 सितंबर को कंपनी ने 8.74 फीसदी की छलांग लगाई है। मार्केट बंद होने पर कंपनी के शेयर 119.60 रुपये चढ़कर 1,488.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसके एक दिन का हाई लेवल 1,502.00 रुपये प्रति शेयर था तो वहीं एक दिन का लो लेवल 1,376.00 रुपये था।

एमसीएक्‍स कंपनी के शेयर 52 हफ्तों का हाई लेवल 2,021.95 रुपये और 52 सप्‍ताह का लो लेवल 1,143.00 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने इस तिमाही के दौरान जबरदस्‍त मुनाफा कमाया है, मुनाफे के ऐलान के बाद ही इसके शेयरों में रैली देखने को मिली है। यह सोमवार को विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में देखे गए स्टॉक में 5.19 प्रतिशत की छलांग पर था।

शनिवार को कंपनी की ओर से घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, सितंबर तिमाही में एमसीएक्स का शुद्ध लाभ 94 फीसदी बढ़कर 63.27 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 32.66 करोड़ रुपये था। कुल राजस्व 99.27 करोड़ रुपये से 47 प्रतिशत बढ़कर 145.64 करोड़ रुपये हो चुका है।

वहीं तिमाही के लिए ब्याज, टैक्‍स,Depreciation and Amortization (Ebitda) से पहले की आय 49.88 करोड़ रुपये से 68 प्रतिशत बढ़कर 83.84 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के लिए एबिटा मार्जिन 58 फीसदी पर था।

एक्सचेंज पर कारोबार करने वाले कमोडिटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स का औसत दैनिक कारोबार 7.3 प्रतिशत गिरकर 23,918 करोड़ रुपये 25,797 करोड़ रुपये हो गया। वहीं ऑप्‍शन कॉन्‍ट्रैक्‍ट का एवरेज डेली अनुमानित कारोबार सालाना 6,023 करोड़ रुपये से 421 प्रतिशत बढ़कर 31,381 करोड़ रुपये हो चुका है। सितंबर तिमाही में कुल 20,767.5 मिलियन टन बेस मेटल की डिलीवरी हुई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 17,691.5 मिलियन टन थी।

कंपनी के मजबूत नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउस भी इसे लेकर बुलिश है। आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटी ने खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि इसके शेयर प्राइज 1700 के आसपास जा सकते हैं।