दुनिया की अग्रणी भुगतान तकनीक कम्पनी मास्टरकार्ड ने कहा कि वह अब तक भारत के करीब 50,000 छोटे कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के बारे में प्रशिक्षित कर चुकी है। मास्टरकार्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक नीति मामले और सामुदायिक संबंध) रवि अरोरा ने यहां एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘हम देश के 15 शहरों में आयोजित कार्यशालाओं के जरिए करीब 50,000 छोटे कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के बारे में प्रशिक्षण देकर उन्हें इस प्रणाली के फायदे बता चुके हैंं।’
उन्होंने बताया, ‘फिलहाल देश में बमुश्किल पांच प्रतिशत वित्तीय लेन..देन इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली के जरिये किये जाते हैंं। हम चाहते हैं कि देश में इस नकदीरहित प्रणाली को लेकर जागरूकता बढे़।