भारत के ऑटो सेक्टर में तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियां या तो कार के नए मॉडल लॉन्च करती हैं या फिर अपनी मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च करती हैं। जिसमें एक प्रमुख नाम है मारुति का जिसने अपनी एक बेहद पसंद की जाने वाली हैचबैक कार का टर्बो वेरिएंट लॉन्च किया है।
हम बात कर रहे हैं मारुति के स्विफ्ट की जिसका स्पोर्ट हैचबैक वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया है। मारुति ने इस कार को टर्बो अवतार देने के ले मोटुल के साथ टाइअप किया है जिसके तहत इस स्विफ्ट टर्बो कार को खरीदने वाले चुनिंदा मालिक जीत सकते हैं पूरे एक साल के लिए अपग्रेड लुब्रिकेंट।
आपको बता दें कि मारुति ने अपनी स्विफ्ट का ये स्पोर्ट हैचबैक टर्बो मॉडल फिल्हाल सिंगापुर में लॉन्च किया है। सिंगापुर में इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 60 लाख रुपये रखी गई है।
मारुति ने स्विफ्ट स्पोर्ट टर्बो को सिंगापुर स्पेक मॉडल नाम दिया है जिसमें कंपनी ने चार सिलेंडर वाला 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है। इस कार ये इंजन 129 पीएस की पावर और 235 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
कार की पावर की बात करें तो स्विफ्ट टर्बो में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। इस कार को जो बात सबसे खास बनाती है वो है इसकी स्पीड। ये कार महज 9.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसके अलावा इस कार में आपको मिलती है 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड। कंपनी ने पावर के साथ साथ इसमें फ्यूल एफिशिएंसी का भी पूरा ध्यान रखा है जिसमें ये कार एक लीटर फ्यूल की खपत पर 21.2 किलोमीटर की माइलेज देती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
स्विफ्ट टर्बो स्पोर्ट के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ मिलता है एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट। कार को और खास बनाते हुए इसमें कीलेस एंट्री का ऑप्शन दिया गया है।
इसके साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। कार को एकदम स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें वाले 17 इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं। कार को कंपनी ने 7 आकर्षक रंगों का विकल्प दिया है।
भारत में इस स्विफ्ट टर्बो स्पोर्ट को कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में मारुति की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस कार की भारत में लॉन्चिंग सिंगापुर में इस कार को मिलने वाली सफलता पर निर्भर कर सकती है।