भारत के ऑटो सेक्टर में अब एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है। एंट्री लेवल कारों में अब लोगों की पसंद बदलने लगी है। जिसमें पारंपरिक कारों को छोड़कर कम बजट में एंट्री लेवल या मिनी एसयूवी पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

लोगों की इस बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए देश की प्रमुख कंपनियों ने एंट्री लेवल एसयूवी या कहें मिनी एसयूवी की अच्छी खासी रेंज पेश कर दी है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मारुति एस-प्रेसो और रेनॉल्ट क्विड के बारे में। ये दोनों ही कार अपनी कंपनियों की एंट्री लेवल मिनी एसयूवी हैं।

अगर आप भी एक मिनी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि मारुत एस-प्रेसो और रेनॉल्ट क्विड में कौन की कार है कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन माइलेज के मामले में बेस्ट।

Maruti S Presso: मारुति की ये कार पहली एंट्री लेवल एसयूवी है जिसको एस मिनी एसयूवी कहा जाता है। कंपनी ने इस कार के तीन वेरिएंट बाजार में उतारे हैं जिसमें एक वेरिएंट में सीएनजी कीट भी दी गई है।

कंपनी ने इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार को तीनों वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

माइलेज को लेकर दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 21.7 किलोमीटर की माइलेज देती है जो सीएनजी वेरिएंट में बढ़कर 31.2 किलोमीटर हो जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.78 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल तक जाते जाते 5.26 लाख रुपये तक हो जाती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Renault Kwid: रेनॉल्ट की ये कार कंपनी की सबसे सस्ती और लोकप्रिय कारों में से एक है। कंपनी ने इसको पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है जिसमें दो वेरिएंट दिए गए हैं। इस कार के पहले वेरिएंट में 799 सीसी का इंजन है तो दूसरे वेरिएंट में 999 सीसी का।

इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 22.3 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

अब बात करें रेनॉल्ट की इस मिनी एसयूवी की कीमत के बारे में तो इस कार की शुरुआती कीमत 3.18 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाते-जाते 5.39 लाख रुपये हो जाती है।