Bank Holiday Weekends in March 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मार्च 2024 में कुल 14 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। मार्च में कई राज्यों में तीन दिन की लगातार छुट्टी पड़ रही है। जी हां, मार्च में दो लॉन्ग वीकेंड हैं जिस दौरान बैंक बंद रहेंगे।

बता दें कि बैंकों में होने वाली छुट्टियों का फैसला राज्य सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)द्वारा किया जाता है। इन छुट्टियों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश, पब्लिक हॉलिडे और कुछ रीजनल हॉलिडे शामिल रहते हैं। बैंकों में होने वाली छुट्टियों के अनुसार ही आप भी मार्च में अपने काम उन दिनों पर निपटा लें जब बैंक खुले हों। इसके अलावा खास बात है कि मार्च के आखिर में दो लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं और आप इन छुट्टियों में अपनी ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।

Bank Holidays 2024: मार्च में कुल 14 दिन बैंकों में नहीं होगा काम, जानें आपके राज्य में कब-कब सरकारी छुट्टी

March 2024 bank holidays

मार्च में चापचर कुट/ शिवरात्रि, बिहार दिवस, होली (दूसरे दिन)-धूलेटी/धुलंडी, यओसांग, होली (Holi) और गुड फ्राइडे (Good Friday) जैसी बड़ी छुट्टियां पड़ रही हैं।

When is the long holiday in March 2024?
बता दें कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। और इसके बाद शनिवार व रविवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

Shivratri- किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक?
गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में महा शिवरात्रि के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

Long holiday in March for Holi
कई राज्यों में होली के मौके पर तीन दिन लगातार छुट्टी पड़ रही है। होली 2024 सोमवार को है यानी इससे पहले रविवार और चौथे शनिवार की छुट्टी भी बैंकों में रहेगी।

Holi के मौके पर किन राज्यों में छुट्टी और लॉन्ग वीकेंड
त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, बंगाल, तेलंगाना, मेघालय, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बैंक रहेंगे।

इसके अलावा ओडिशा, मणिपुर और बिहार में 26 मार्च (मंगलवार) को होली/Yaosang के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

27 मार्च (बुधवार) को भी होली के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे।

वहीं 29 मार्च Good Friday (शुक्रवार) के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर देश के बाकी सभी राज्यों में बैंक का अवकाश रहेगा।