Complain Against Mcdonald’s: नोएडा में फूड चेन Mcdonald’s के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आया है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के बाद Mcdonlad’s की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। जी हां एक ग्राहक ने फूड रेस्तरां से ऑनलाइन आलू टिक्की बर्गर और फ्रेंच फ्राइज ऑर्डर किए थे। जिसे खाने के बाद वह बीमार पड़ गया। इस बारे में शिकायत दर्ज की गई है और पाम ऑइल, पनीर, मायोनीज के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भी भेज दिया गया है।

गौतम बुद्ध नगर की सहायक आयुक्त (खाद्य) एफडीए, अर्चना धीरन ने इस बारे में कहा, ”हमें मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ पोर्टल पर एक शिकायत मिली। आलू टिक्की और फ्रेंच फ्राइज़ खाने के बाद ग्राहक बीमार पड़ गया। इस संबंध में कार्रवाई की गई और पाम तेल, पनीर और मायोनीज के नमूने लिए गए… एक अन्य मामले में, थियोब्रोमा बेकरी के खिलाफ एक शिकायत आई जहां बेकरी से बासी केक खाने के बाद नोएडा में एक शख्स बीमार पड़ गया… हमने इसका भी एक नमूना लिया पाइनेपल केक को लैब में भेज दिया है…अगर रिपोर्ट में सैंपल फेल होता है तो केस दर्ज होगा…”