लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइनों की देश भर में चर्चा है। इस बीच बेंगलुरु में एक शख्स की ओर से एक बार में 52,841 रुपये की शराब खरीदे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद से ही शराब की खरीददारी का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस एकमुश्त खरीददारी के चलते शराब विक्रेता के खिलाफ एक्साइज डिपार्टमेंट ने केस दर्ज कर लिया है। अभी उस शख्स के बारे में यह पता नहीं चल सका है, जिसने इतने बड़े पैमाने पर शराब खरीदी थी।
ग्राहक ने विभिन्न ब्रैंड्स की 17 बोतलें ली थीं। यह एक्साइज रूल्स के खिलाफ था, जिसके मुताबिक यह तय किया गया है कि कोई ग्राहक 13.5 लीटर शराब या फिर 35 लीटर बीयर ही खरीद सकता है। एक्सइज डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक एक विक्रेता 2.6 लीटर से ज्यादा देसी शराब एक दिन में बेच सकता है। इसके अलावा बीयर की बात की जाए तो इसकी सीमा भी 18 लीटर तय की गई है। सोशल मीडिया पर इस खरीददारी के बिल के वायरल होने के बाद एक्साइज डिपार्टमेंट का इस पर ध्यान गया और उसके संबंधित विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस मामले में शराब की इतनी बड़े पैमाने पर खरीद करने वाले शख्स को भी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं क्योंकि कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 2.6 लीटर शराब ही अपने पास रख सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब विक्रेता से एक्साइज डिपार्टमेंट ने इस संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि दरअसल यह खरीद 8 लोगों ने मिलकर की थी, लेकिन बिल एक कार्ड पर ही अदा किया गया था।
बेंगलुरु दक्षिण के एक्साइज डेप्युटी कमिश्नर ए. गिरी ने कहा कि हम इस दावे की जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि एक ही ग्राहक को इतने बड़े पैमाने पर शराब बेचने के मामले में आरोपी पर क्या कार्रवाई की जाए। बता दें कि सिर्फ सोमवार को ही कर्नाटक में 45 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। वहीं सबसे अधिक आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की शराब बिक्री का आंकड़ा सामने आया है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा, जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए, इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं, क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?