इटरनल (पहले जौमेटो) ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत यह ऐलान किया है। जोमैटो और ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी इटरनल के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर की मंजूरी मिलने पर पद छोड़ दिया है। इसके साथ ही अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है। इटरनल ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में Q3 रिजल्ट और ग्रुप सीईओ के पद से दीपिंदर गोयल के इस्तीफा देने की जानकारी दी।

गोयल ने शेयरहोल्डर्स को एक लेटर लिख कहीं ये बात

एक लेटर में गोयल ने कहा कि हाल ही में मैं कुछ नए आइडियाज की तरफ आकर्षित हुआ हूं जिनमें काफी ज्यादा रिस्क वाली खोज और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। ये ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें इटरनल जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर ही आजमाना बेहतर होगा।

Rupees Vs Dollar: रुपये की लगी वाट! डॉलर के मुकाबले दिन के सबसे निचले स्तर 91.74 रुपये पर पहुंचा, क्या है वजह ?

ढींडसा लेंगे ऑपरेशन से जुड़े फैसले

गोयल ने बताया कि अब ऑपरेशन से जुड़े फैसले ढींडसा लेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रुप सीईओ के तौर पर, वह रोजाना के काम, ऑपरेशन की प्राथमिकताओं और बिजनेस के फैसलों की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण से लेकर ब्रेकइवन तक का सफर उन्होंने ही संभाला था और वह ग्रुप CEO के तौर पर “इटरनल को लीड करने में पूरी तरह सक्षम हैं”। इस बदलाव के तहत, गोयल के सभी अनवेस्टेड स्टॉक ऑप्शन एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन (Esop) पूल में वापस चले जाएंगे।

Atal Pension Yojana: गुड न्यूज! अगले 5 साल तक मिलता रहेगा योजना का फायदा, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

Eternal Q3 Results FY26 : कैसे रहे कंपनी के वित्तीय नतीजे?

कंपनी ने बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। तीसरी तिमाही में कंपनी के कंसो प्रॉफिट में 72.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 59 करोड़ रुपये के मुकाबले 102 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 16,315 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में यह 5,657 करोड़ रुपये था, यहां साल दर साल के आधार पर 188.4% की बढ़ोतरी दिखाता है।

Eternal Share Price

बीएसई का आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को इटरनल का शेयर 4.98% की तेजी के साथ 283.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर आज अपने पिछले बंद 269.95 रुपये के मुकाबले गिरावट के साथ 268.60 रुपये के स्तर पर खुला था। इसका दिन का उच्चतर स्तर 287.15 रुपये और दिन का निचला स्तर 268.60 रुपये था। कंपनी का मार्केट कैप 2,73,490.94 करोड़ रुपये है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]