Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। लाभार्थियों को ई-केवाईसी की प्रोसेस दो महीने के भीतर पूरी करनी होगी। सरकार की तरफ से इसको लेकर गुरुवार को एक आदेश जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र की एक योजना है। इसके तहत 21 से 65 वर्ष की उम्र की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की मदद की जाती है, आइए जानते हैं…

दो महीने के भीतर पूरी करनी होगी ई-केवाईसी

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने गुरुवार को कहा, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी की सुविधा वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। आपसे अनुरोध है कि अगले दो महीने के भीतर ई-केवाईसी की प्रोसेस पूरी करें।

DA hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जल्द बढ़ेगी सैलरी, जानें कब हो सकता है ऐलान

आदेश में सरकार ने क्या कहा?

सरकारी आदेश के अनुसार, महिलाओं को अपना वेरीफिकेशन और ऑथराइजेशन प्रोसेस दो महीने के भीतर पूरी करनी होगी, ताकि उनके बैंक खातों में मासिक सहायता जारी रहे। आदेश के मुताबिक, अगर आधार वेरीफिकेशन नहीं किया गया तो लाभ रोक दिए जाएंगे। हर साल लाभार्थियों को ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी करनी होगी।

2 लाख का लोन, 3 साल की EMI; किस बैंक से मिलेगा सबसे सस्ता कर्ज? यहां देखें ब्याज की कैलकुलेशन

मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के लिए कैसे करें ई-केवाईसी?

मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की ई-केवाईसी आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं-

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
– आपको होम पेज पर eKYC का ऑप्शन मिलेगा।
– यहां पर आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
– इसके बाद आप “मी सहमत आहे” (मैं सहमत हूँ) पर क्लिक करें और फिर “ओटीपी पाठवा” (OTP भेजें) पर क्लिक करें।
– आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे दर्ज करें।
– वेरीफिकेशन के बाद जरूरी जानकारी ( जैसे नाम, पता, और बैंक खाता) स्क्रीन पर दिखाई देगी। इन्हें ध्यान चेक करें। कोई गलती हो, तो उसे सुधारें।
– सभी जानकारी सही होने पर सबमिट करें।
– eKYC प्रक्रिया पूरी होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।