भारत के ऑटो सेक्टर में एसयूवी कारों की डिमांड हाल ही के वर्षों में काफी बढ़ी है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड ऑफ रोड एसयूवी की बढ़ी है जिनको एडवेंचर और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
भारत में ऑफ रोड एसयूवी कई कार कंपनियां बनाती हैं जिसमें सबसे प्रमुख है महिंद्रा की बोलेरो, स्कॉर्पियो और थार खासा पसंद की जा रही हैं। जिसमें आज हम बात करने वाले हैं महिंद्रा थार के सभी अपडेट के बारे में।
महिंद्रा ने अपनी ऑफ रोड एसयूवी थार को बीते वर्ष लॉन्च किया था जिसको भारी सफलता भी मिली है। इस सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि थार की इतनी बुकिंग कंपनी के पास आ गई कि कंपनी को इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने से बढ़ाकर 12 महीने करना पड़ा था।
लेकिन इसके साथ ही महिंद्रा ने अपनी थार के एक नए अपडेट वर्जन पर काम करना शुरु कर दिया है जो इस थार एसयूवी का एंट्री लेवल वेरिएंट होगा। एंट्री लेवल के हिसाब से कंपनी इसमें पहले से मौजूद थार के मुकाबले कम क्षमता वाला इंजन देगी जो कि 3 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर इंजन होगा। इसके साथ कंपनी इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प देगी। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
रिपोर्ट्स के मुताबिक थार का ये एंट्री लेवल वेरिएंट पहले के मुकाबले हल्का बनाया जा रहा है जिसमें 100 किलो तक का अंतर होगा। इसके साथ ही इस थार में माइलेज बढ़ाने को लेकर भी कंपनी काम कर रही है क्योंकि थार का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट इसका माइलेज है।
महिंद्रा थार के एंट्री लेवल एसयूवी का सबसे बड़ा फीचर का 5 दरवाजे का होना हो सकता है क्योंकि कंपनी लंबे वक्त से 5 डोर वाली थार को बनाने पर काम कर रही है। जिसके बाद इस कार में ग्राहक को माइलेज के साथ ज्यादा बूट स्पेस मिलने की संभावना भी है।
कंपनी इस थार एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट को कब लॉन्च करेगी इसकी जानकारी तो नहीं आई है लेकिन जानकारों के मुताबिक बेहतर माइलेज, कम पावर इंजन और 5 डोर के साथ आ वाली इस एसयूवी की कीमत पहले से मौजूद एसयूवी से काफी कम रहेगी जिसमें इसको 10 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।