Maharashtra CM Devendra Fadnavis Net Worth: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। अपनी लीडरशिप स्किल और गठबंधन को एक साथ लेकर चलने वाले देवेंद्र फडणवीस को राज्य के लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले नेता के तौर पर जाना जाता है। फडणवीस ने ना केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि दूसरी राजनीतिक पार्टियों में भी सम्मान अर्जित किया है।
आज हम बात करेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस की नेट वर्थ, दौलत, फैमिली, करियर और फाइनेंशियल प्रोफाइल के बारे में। महाराष्ट्र की सियासत में सबसे ताकतवत नेता के तौर पर उभरे फडणवीस फिलहाल बीजेपी के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं और उनकी गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में होती है।
भारतीय रेलवे हर यात्री को ट्रेन टिकट पर दे रही कितनी छूट? खुद रेल मंत्री ने कर दिया खुलासा
शुरुआती जीवन और फैमिली बैकग्राउंड
देवेंद्र फडणवीस का जन्म नागपुर के एक मराठी ब्राह्मण हिंदू परिवार में हुआ। उनके पिता गंगाधर फडणवीस और मां सरिता फडणवी हैं। उनके पिता गंगाधर, महाराष्ट्र की राजनीति के जाने-माने नेता रहे हैं और राज्य की विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। वहीं उनकी मां का नाता अमरावती की कलोटी फैमिली से है और वह विदर्भ हाउसिंग क्रेडिट सोसायटी की डायरेक्टर रह चुकी हैं।
फडणवीस को बचपन से ही घर में राजनीतिक माहौल देखने को मिला। इमरजेंसी के समय उनके पिता जेल गए और इस राजनीतिक अस्थिरता ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उनके पिता को इमरजेंसी के वक्त जेल हुई।
1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों व पेंशनभोगियों को बड़ा झटका
निजी जीवन और परिवार
देवेंद्र फडणवीस का विवाह अमृता फडणवीस से हुआ है। अमृता एक बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अमृता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह खुद एक जानी-मानी हस्ती हैं। महिला सशक्तिरकरण और सामाजिक न्याय के लिए वह खासतौर पर काम करती रहती हैं। अपने पति के राजनीतिक करियर में वह एक मजबूत स्तंभ की तरह सपोर्ट करती रही हैं। देवेंद्र और अमृता फडणवीस की एक बेटी दिविजा फडणवीस हैं।
देवेंद्र फडणवीस नेट वर्थ: Devendra Fadnavis Net Worth
फडणवीस कपल की नेट वर्थ और वित्तीय पारदर्शिता हमेशा से लोगों के आकर्षण का केंद्र रही है। उनके लेटेस्ट एफिडेविट के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस की नेट वर्थ करीब 5.2 करोड़ रुपये है। उनके पास कुल 56 लाख रुपये की चल संपत्ति है। जबकि खेतिहर जमीन और घर-मकान मिलाकर कुल 4.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
वहीं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की नेट वर्थ करीब 7.9 करोड़ रुपये है। अमृता की चल संपत्ति 6.9 करोड़ रुपये जबकि अचल संपत्ति 95 लाख रुपये है।
फडणवीस दंपत्ति की कुल नेट वर्थ करीब 13 करोड़ रुपये है। अच्छी खासी दौलत होने के बावजूद देवेंद्र फडणवीस को आम लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। ना तो देवेंद्र फडणवीस और ना ही उनकी पत्नी के नाम पर चुनावी हलफनामे में कोई कार होने की जानकारी दी गई है।
फाइनेंशियल प्रोफाइल और एसेट्स
प्रॉप्रटी होल्डिंग्स के अलावा, देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी ने कई जगह निवेश किया है। उदाहरण के लिए महाराष्ट्र के सीएम की सालाना आय 2023-24 में 38.7 लाख रुपये थी। उनके पबलिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में 1.7 लाख रुपये जमा हैं और उनके पास 3 लाख रुपये की वैल्यू वाली एक इंश्योरेंस पॉलिसी भी है। 32 लाख रुपये के गहने भी फडणवीस के पास हैं। अपने रुतबेदार ओहदे के बावजूद, उनकी धन-दौलत की जानकारी हमेशा से खुली किताब की तरह रही है। और यह दूसरे नेताओं के मुकाबले काफी कम है।
देवेंद्र फडणवीस के पास नागपुर में दो रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं। इनकी टोटल वैल्यू क्रमशः 3.5 करोड़ रुपये और 4 लाख रुपये है। नागपुर से उनका गहरा नाता है और उनके निजी व राजनीतिक संबंध यहां काफी मजबूत हैं।
वहीं उनकी पत्नी अमृता के पास करीब 5.6 करोड़ रुपये के शेयर्स और म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट है। इसके चलते फडणवीस परिवार का फाइनेंशियल पोर्टफोलियो लगातार मजबूत हो रहा है।