Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के हवाई टिकट के लिए एयरलाइन कंपनियों की मनमानी को लेकर खूब विवाद हुआ है। एयरलाइन कंपनियों की मनमानी ‘वसूली’ से परेशान यात्रियों ने शिकायतें दर्ज कराई। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बड़ी घोषणा की है। महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए हवाई किराए में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है। और यात्रियों को आज से ही सस्ते रेट पर प्रयागराज का हवाई टिकट मिलने लगेगा।
आपके बता दें कि सरकार ने पहले ही एयरलाइंस को कुंभ नगरी जाने वाली फ्लाइट्स के दाम में कटौती का आदेश दिया था। एयरलाइन कंपनियों के साथ सरकार की तीन बैठकें हुईं। एयरलाइंस को सरकार ने यह याद दिलाया था कि महाकुंभ मेला 12 सालों में एक बार होता है और इसके महत्व के बारे में उन्हें सोचना चाहिए।
Income Tax Slabs and Rates Changes 2025-26 LIVE: Check Here
सरकार का कहना है कि यह सुनिश्चित किया गया है किराए में कटौती से एयरलाइंस को किसी तरह का नुकसान ना हो। बता दें कि इससे पहले DGCA ने एयरलाइंस से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराए को तर्कसंगत बनाने को कहा था। 23 जनवरी को DGCA अधिकारियों ने इस बारे में एयरलाइन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
आपको बता दें कि 13 जनवरी से यूपी के प्रयागराज में शुरु हुए महाकुंभ मेला 2025 में शामिल होने के लिए देश-विदेश से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से हवाई टिकट्स की मांग जबरदस्त बढ़ी है और किराए में भी उछाल आया है।
Budget 2025: मिडिल क्लास और गरीबों को मिल सकती है बड़ी राहत, पीएम मोदी ने दिए बड़े संकेत
प्रयागराज के लिए अभी किराया
फिलहाल आज यानी 1 फरवरी को दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली सेम डे फ्लाइट का किराया 13000 रुपये के आसपास है। जबकि एक दिन बाद 2 व 3 फरवरी के लिए आप 8000 रुपये तक में टिकट बुक कर सकते हैं। ये फ्लाइट्स एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो की हैं।
गौर करने वाली बात है इससे पहले प्रयागराज के लिए हवाई टिकट का रेट एक समय 21000 रुपये तक पहुंच गया था। और एयरलाइन कंपनियां मनमाना किराया वसूल रही थीं।
गौर करने वाली बात है कि विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए करीब 132 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं।