Ladli Behna Yojana 27th Kist August 2025 Date, TIme: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी कर दी है। लाडली बहना योजना की 1.26 करोड़ लाभार्थियों को रक्षा बंधन गिफ्ट के रूप में गुरुवार (7 अगस्त 2025) को उनके बैंक खातों में 250 रुपये भेजे।
लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त की राशि नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए ट्रांसफर की। पढ़ें हर अपडेट लाइव…
लाड़ली बहना योजना क्या है?
मई 2023 में पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। इसके तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था।
इस योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी। 2023 में सरकार ने रक्षाबंधन में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। तब से अभी तक इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना मिल रहे हैं। अब सरकार ने इस योजना की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है।
ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को मासिक किस्त के अतिरिक्त "रक्षाबंधन शगुन" राशि ₹250 का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर
आवेदन की स्थिति देखने के लिए वेब पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।
हां, बिना ई-केवाईसी के आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं हो पायेगी ।
हां ,परिवार का अर्थ है पति, पत्नी और उन पर आश्रित बच्चे न की संयुक्त परिवार।
रक्षाबंधन से 2 दिन पूर्व, आज लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपए आएंगे, जिसमें रक्षाबंधन की भेंट स्वरूप 250 रुपए सम्मिलित हैं।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1953367580678213898
योजना के तहत लाभ लेने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदिका द्वारा “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” में की गई स्व-घोषणा ही पर्याप्त है।
आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, तो योजना अंतर्गत वह अपात्र होगी।
हां, योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।
योजना के लिए आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है
प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जाएगे।
किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
1). जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
2). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
3). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने X (Twitter) पर लिखा, ‘लाड़ली बहनों के खाते में इस बार ₹1250 के अतिरिक्त ₹250 रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप आएंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहनों से मेरा वादा है कि साल 2028 तक सबके खाते में ₹3000 हर महीने आएंगे।’
CM मोहन यादव ने 27वीं किस्त जारी करने के लिए डेट का ऐलान खुद किया है। इसकी जानकारी सीएम ने खुद X (Twitter) पोस्ट के जरिए दी है...
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1951951938192306297
लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये आने वाले है। जी हां, लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त के साथ आएगा सीएम की तरफ से दिया जाने वाला रक्षाबंधन शगुन।