Ladli Behna Yojana 27th Kist August 2025 Date, TIme: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी कर दी है। लाडली बहना योजना की 1.26 करोड़ लाभार्थियों को रक्षा बंधन गिफ्ट के रूप में गुरुवार (7 अगस्त 2025) को उनके बैंक खातों में 250 रुपये भेजे।

लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त की राशि नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए ट्रांसफर की। पढ़ें हर अपडेट लाइव…

लाड़ली बहना योजना क्या है?

मई 2023 में पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। इसके तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था।

इस योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी। 2023 में सरकार ने रक्षाबंधन में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। तब से अभी तक इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना मिल रहे हैं। अब सरकार ने इस योजना की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है।

Live Updates
16:15 (IST) 7 Aug 2025
MP Ladli Behna Yojana 27th Kist LIVE Updates: आ गई लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त

ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को मासिक किस्त के अतिरिक्त "रक्षाबंधन शगुन" राशि ₹250 का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर

15:25 (IST) 7 Aug 2025
आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते है ?

आवेदन की स्थिति देखने के लिए वेब पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।

15:14 (IST) 7 Aug 2025
क्या सदस्य की समग्र में ई-केवाईसी होना अनिवार्य है?

हां, बिना ई-केवाईसी के आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं हो पायेगी ।

15:01 (IST) 7 Aug 2025
क्या एक ही परिवार में एक से अधिक पात्र महिला भी आवेदन कर सकती है?

हां ,परिवार का अर्थ है पति, पत्नी और उन पर आश्रित बच्चे न की संयुक्त परिवार।

14:25 (IST) 7 Aug 2025
आज लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपए आएंगे

रक्षाबंधन से 2 दिन पूर्व, आज लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपए आएंगे, जिसमें रक्षाबंधन की भेंट स्वरूप 250 रुपए सम्मिलित हैं।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1953367580678213898

14:24 (IST) 7 Aug 2025
योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी ?

योजना के तहत लाभ लेने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदिका द्वारा “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” में की गई स्व-घोषणा ही पर्याप्त है।

14:16 (IST) 7 Aug 2025
क्या इनकम टैक्सपेयर होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा ?

आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो, तो योजना अंतर्गत वह अपात्र होगी।

12:58 (IST) 7 Aug 2025
क्या लाड़ली बहना योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?

हां, योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।

12:42 (IST) 7 Aug 2025
लाड़ली बहना योजना के लिए अप्लाई कैसे करें

योजना के लिए आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ''आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र'' भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
  • उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
  • आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
  • आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा
  • परिवार की समग्र आई डी दस्‍तावेज
  • स्वयं की समग्र आई डी दस्‍तावेज
  • स्वयं का आधार कार्ड
  • अनंतिम सूची का प्रकाशन - आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्‍चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्‍पा किया जाएगे।
  • आपत्तियों को प्राप्त किया जाना –प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्‍यम से प्राप्‍त की जायेगी। इसके अतिरिक्‍त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्‍पलाईन 181 के माध्‍यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्‍त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जाएगे। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्‍त हुयी हैं उनके सम्‍बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।
  • 12:19 (IST) 7 Aug 2025
    लाड़ली बहना योजना के फायदे

    प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।

    किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

    11:47 (IST) 7 Aug 2025
    MP Ladli Behna Yojana 27th Kist LIVE Updates: लाड़ली बहना योजना के लिए कौन नहीं है पात्र?

    1). जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।

    2). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।

    3). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।

    11:39 (IST) 7 Aug 2025
    लाड़ली बहना योजना के लिए क्या है पात्रता?

    मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।

    विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।

    आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

    11:33 (IST) 7 Aug 2025
    2028 में हर महीने 3000 रुपये

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने X (Twitter) पर लिखा, ‘लाड़ली बहनों के खाते में इस बार ₹1250 के अतिरिक्त ₹250 रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप आएंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहनों से मेरा वादा है कि साल 2028 तक सबके खाते में ₹3000 हर महीने आएंगे।’

    10:59 (IST) 7 Aug 2025
    MP Ladli Behna Yojana 27th Kist LIVE Updates: सीएम ने किया ऐलान

    CM मोहन यादव ने 27वीं किस्त जारी करने के लिए डेट का ऐलान खुद किया है। इसकी जानकारी सीएम ने खुद X (Twitter) पोस्ट के जरिए दी है...

    https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1951951938192306297

    10:57 (IST) 7 Aug 2025
    आज लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये

    लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये आने वाले है। जी हां, लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त के साथ आएगा सीएम की तरफ से दिया जाने वाला रक्षाबंधन शगुन।