अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कलाई में बंधी ‘मेड इन इंडिया वॉच’ ने सभी का ध्यान खीचा है। इस वॉच की खास बात ये है कि इसमें 1947 का एक रुपये का असली सिक्का लगाया गया है। यह 43 एमएम का स्टेनलेस स्टील टाइमपीस जापानी मियोटा मूवमेंट से संचालित होता है। इस घड़ी को पीएम मोदी पिछले कई महीनों से लगातार पहन रहे हैं और यह घड़ी हर बार चर्चा का विषय बन जाती है।

इस घड़ी की खासियत

जयपुर वॉच कंपनी द्वारा बनाई गई इस वॉच का नाम ‘रोमन बाघ’ है। इममें 1947 का दुर्लभ एक रुपये का सिक्का लगाया गया है। 43 mm की स्टेनलेस स्टील की इस घड़ी में जापानी मियोटा मूवमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इस पर एक चलते हुए बाघ की तस्वीर बनी हुई है।

घड़ी के डिटेल के मुताबिक, एक रुपये का यहां सिक्का काफी खास है क्योंकि यह ब्रिटिश शासन के तहत ढाला गया आखिरी सिक्का था। यह सिर्फ 1946 (दूसरे छमाही) और 1947 में ही ढाला गया था। इस घड़ी को यह बात और भी ऐतिहासिक बनाती है।

Amitabh Bachchan Net Worth: कितने अमीर है बॉलीवुड के ‘ महानायक’ अमिताभ बच्चन? 

कितनी है इस वॉच की कीमत?

Roman Baagh की कीमत 55,000 से 60,000 रुपये है। ये उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो भारतीय लक्ज़री घड़ी को एंट्री-लेवल में खरीदना चाहते हैं।

पीएम मोदी पिछले कई महीनों से लगातार पहन रहे हैं ये घड़ी

पीएम मोदी को सितंबर से नवंबर 2025 के बीच कई कार्यक्रमों में यह घड़ी पहने हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया में ये घड़ी काफी वायरल हो गई है। इसके चलते Roman Baagh 2025 की सबसे चर्चित लक्ज़री ऐक्सेसरीज़ में शामिल हो गई है।

अफगानिस्तान में इन्वेस्ट करने वाले भारतीयों को मिलेगी टैक्स छूट, गोल्ड माइनिंग के अलावा इन सेक्टर में सुपर ऑफर

कौन है जयपुर वॉच कंपनी का मालिक?

जयपुर वॉच कंपनी के मालिक गौरव मेहता हैं। उन्होंने 2013 में इस कंपनी की स्थापना की थी। यह भारत का पहला लक्जरी माइक्रो-वॉच ब्रांड है। अमिताभ बच्चन और एड शीरन जैसे जाने-माने लोग भी इससे पहले मेहता की कंपनी में बनी घड़ियों को पहने हुए देखे जा चुके हैं।