LPG Price Hike: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। आम आदमी को महंगाई का नया झटका देते हुए सरकार ने आज (1 अगस्त 2024) से LPG Gas Cylinder महंगा कर दिया है। बजट 2024 (Budget 2024) के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में इजाफा कर दिया है। बता दें कि महीने की पहली तारीख से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 8.50 रुपये तक बढ़ गई हैं।

IOCL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें 1 अगस्त 2024, सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं। अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गई है। यानी प्रति सिलेंडर 6 रुपये 50 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।

कौन हैं दृष्टि IAS के मालिक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति? YouTube पर करोड़ों फॉलोअर्स, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग, जानें क्यों छोड़ी गृह मंत्रालय की नौकरी

वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये का इजाफा हुआ है। अब कोलकाता में 19KG वाला एलपीजी सिलेंडर 1756 रुपये की जगह 1764.50 रुपये में मिलेगा।

Infosys GST Notice: इन्फोसिस ने की 32403 करोड़ रुपये GST चोरी? नोटिस की खबर आते ही शेयर धड़ाम, IT कंपनी ने दिया ये जवाब

वहीं मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 7 रुपये बढ़ाई गई है। अब यहां 1598 रुपये की जगह सिलेंडर 1605 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में 1809.50 रुपये की जगह एलपीजी सिलेंडर 1817 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

घरेलू सिलेंडर की कीमत नहीं बदली

वहीं बात करें घरेलू एलपीजी सिलेंडर की तो इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पहले की तरह ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिलेगा। जबकि कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।