LPG Cylinder Price: सरकार ने नए साल के पहले आम जनता को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 39.50 रुपए की कमी की है। यह राहत केवल कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए दी गई है। घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई है। दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर पहले 1796.50 रुपए का मिलता था। अब इसकी कीमत 1757.00 रुपए हो गया है। फिलहाल सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई कमी नहीं की है।
यहां जानें कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की नई और पुरानी कीमतें
दिल्ली में इंडेन कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पहले 1796.50 रुपए में मिलता था। कीमतें घटने के बाद अब यह 1757 रुपए में मिलेंगे। कोलकाता में 1908 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 1868.50 रुपए में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमतें 1710 रुपए होंगी। यह पहले 1749 रुपए थी। चेन्नई 1968.50 रुपए के बजाए अब 1929 रुपए में मिलेगा।
सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई कमी नहीं की है। राजधानी दिल्ली में वह पहले की ही तरह 903 रुपए में ही मिलेगी। एलपीजी के मूल्य निर्धारण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सूचकांक सऊदी अनुबंध मूल्य (CP) में पिछले कुछ हफ्तों की अधिक आपूर्ति की चिंताओं के बीच नरमी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार रिकॉर्ड 21वें महीने स्थिर बनी हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
