लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आम जनता को बड़ी राहत मिली है। कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है। कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 72 रुपये तक की कटौती हुई है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता हो गया है।
पिछले तीन महीने से कम हो रहे दाम
बता दें कि तेल कंपनियों को लगातार फायदा हो रहा है और इसी कारण पिछले तीन महीने से लगातार सिलेंडर के दाम कम हो रहे है। 1 मई, 2024 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 19 रुपये कम हुए थे। सिलेंडर के दामों में लगातार कमी आर्थिक चुनौतियों के बीच लागत से जूझ रहे व्यवसायों के लिए एक कदम है।
अप्रैल में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गई थी। सरकार घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत परिवारों को सब्सिडी प्रदान की जाती है।
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अक्सर लगातार तेल और एलपीजी की कीमतों की बढ़ोतरी पर प्रदर्शन करता रहा है। विपक्ष के नेता अपने बयानों के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार पर महंगाई को नियंत्रण न करने का आरोप लगाते रहे हैं।
हालांकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती के सटीक कारणों क पता नही चल पाया है। अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, टैक्स नीतियों में बदलाव और मांग इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है। कमर्शियल और घरेलू एलपीजी दोनों सिलेंडरों के दामों में संशोधन आमतौर पर प्रत्येक महीने के पहले दिन होता है।
एक जून से बदल रहे ये नियम
बता दें कि 1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। अब ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया अब आसान होने की उम्मीद है। एक जून से आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इससे ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।