Haryana Budget Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने (17 मार्च 2025) अपना पहला बजट पेश कर दिया है। बतौर वित्त मंत्री पहली बार हरियाणा बजट पेश कर रहे सीएम का खजाना आज आम जनता के लिए खुल गया है। इस बजट का आकार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ है। इस बजट में किसानों, युवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य व महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। हम आपको बता रहे हैं हरियाणा बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात…
वित्त विभाग का प्रभार भी संभालने वाले सैनी ने कहा कि बजट में 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपये के परिव्यय का अनुमान जताया गया है। यह राशि 2024-25 के संशोधित अनुमानों से 13.70 प्रतिशत अधिक है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
वित्त विभाग का प्रभार भी संभालने वाले सैनी ने कहा कि बजट में 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपये के परिव्यय का अनुमान जताया गया है
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हरियाणा सरकार ने ई-शासन पर बहुत जोर दिया है और उनकी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र के 217 वादों में 19 को पूरा किया है।
सैनी ने लोगों को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बचाने के लिए जागरूकता और नशा मुक्ति कार्यक्रम प्राधिकरण की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।
सीएम नायब सिंह सैनी ने पेश किया हरियाणा बजट 2025, महिलाओं, किसानों, छात्रों के लिए बड़े ऐलान
हर विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान। विधायकों को देनी होगी विकास कार्यों की लिस्ट…
हर शहर में एक पुराने बाजार को ‘स्मार्ट बाजार’ और एक पुरानी गली को ‘स्मार्ट गली’ के तौर पर कायाकल्प किया जाएगा।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा- हम आने वाले सालों में हर सरकारी कर्मचारी को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बजट 2025-26 में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने पलवल में बागवानी अनुसंधान केंद्र तथा गुरुग्राम में फूल मंडी स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा।
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार 2,000 करोड़ रुपये का ‘फंड ऑफ फंड्स’ बनाने के लिए निजी निवेशकों को प्रोत्साहित करेगी। सैनी ने लोगों को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बचाने के लिए जागरूकता और नशा मुक्ति कार्यक्रम प्राधिकरण की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।
250 तरह के अग्निशमन वाहन खरीदे जाएंगे
जिन जिलों में साइबर अपराध की संख्या ज्यादा है, वहां उपमंडल में साइबर अपराध थाने बनाने का प्रस्ताव
बजट में ऐलान- 500 नॉन AC, 150 एचवीएसी और 375 ई-बसों की खरीद की जाएगी।
हरियाणा में 14 नए ट्रैक बनाए जा रहे
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा- महिलाओं के लिए बजट की कोई कमी नहीं। लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता बनाई जाएगी। 5000 करोड़ का प्रावधान है, और जरूरत पड़ी तो बजट दिया जाएगा।
हरियाणा में मीडियाकर्मियों को कैशलैस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएगी
यह बजट समाज के सबसे वंचित समुदायों को वंचित बनाने के लिए समर्पित है।
साल 2025 में वृद्धों, दिव्यांगो, बुजुर्गों, विधवाओं को घर बैठे बिना आवेदन प्रो-एक्टिव मोड के माध्यम से पेंशन राशि मिलती है।
2025-26 में 1 अप्रैल से दिव्यांगजन अधिकार अधिनमियम 2016 के तहत सभी दिव्यांगताओं के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
राज्य में दिव्यांगजन कोष की स्थापना होगी। 50 करोड़ के बजट का प्रावधान
जनभागीदारी के कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान
सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस 13 मार्च को प्राप्त हुआ है।
हिसार से सीधे- अहमदाबाद, अयोध्या, चंडीगढ़, जम्मू आदि के लिए हवाई सेवा
एयरोस्पेस, डिफेंस उद्योग स्थापित करने के लिए प्रयास
रक्षा संबंधित हथियार बनाने के लिए प्रयास
रेवाड़ी में बनेगा सैनिक संग्रहालय- सीएम
विद्यार्थ पायलट प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षु जहाज
पायलट के प्रशिक्षण समय को घटाया जाएगा
युवाओं को हवाई क्षेत्र में रोजगार प्राथमिकता
हरियाणा के हिसार में जल्द शुरु होगी हवाई सेवा- सीएम
हरियाणा ऐरोस्पेस एंड डिफेंस के लिए जमीन चिन्हित
रक्षा संबंधित हथियार बनाने के लिए प्रयास
भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बलों के भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार देने में मदद दी जाएगी।
शहीद सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का ऐलान
सीएम नायब सिंह ने ऐलान किया कि गांव में शहरों की तर्ज पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए सरकार का उद्देश्य
हरियाणा पर्यटन विभाग अपने टूरिस्ट कॉम्पलेक्स को बेहतर बनाने के लिए प्राइवेट-पब्लिक कॉन्सेप्ट के तहत 5 कॉम्पलेक्स को लीज पर देगा
गुरुग्राम में 16 एकड़ भूमि पर हैलीपोर्ट बनाया जाएगा, ताकि बड़ी जगहों को सीधे हेलिकॉप्टर के जरिए जोड़ा जा सके
सीएम नायब सिंह का बड़ा ऐलान- हरियाणा में सभी दिव्यांगो को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा
गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन बनेगी, मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी तक नई मेट्रो लाइन
5500 करोड़ की लागत से मेट्रो लाइन का निर्माण
पंचकूला में ESI डिस्पेंसरी का निर्माण
साल 2025-2026 में पूरा किया जाएगा निर्माण
4 जिलो में CETP लगेगा
सभी नगर पालिका में एक खेल परिसर बनेगा
‘मेक इन हरियाणा’ कार्यक्रम का प्रारूप बनाएंगे
अकुशलल मजदूरों की न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी
श्रमिकों की न्यूनतम सैलरी बढ़कर 11001 रुपये हुई
श्रम न्यायालयों की संख्या को 14 किया जाएगा
अंबाला शहर में IMT की स्थापना होगी
800 एकड़ में होगी IMT की स्थापना