Haryana Budget Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने (17 मार्च 2025) अपना पहला बजट पेश कर दिया है। बतौर वित्त मंत्री पहली बार हरियाणा बजट पेश कर रहे सीएम का खजाना आज आम जनता के लिए खुल गया है। इस बजट का आकार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ है। इस बजट में किसानों, युवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य व महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। हम आपको बता रहे हैं हरियाणा बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात…

Live Updates
15:49 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: EV पार्क की स्थापना

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ईवी पार्क की स्थापना

15:47 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: सीएम सैनी बतौर वित्त मंत्री पेश कर रहे बजट

रईसों के लिए अतिआधुनिक पार्क विकसित किए जाएंगे।

15:42 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: हर साल 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को इनाम देगी सरकार

हरियाणा सरकार हर साल 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को इनाम देगी।

खेल नर्सरी में छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया।

15:40 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: खेल एकेडमी के लिए 5 करोड़ का लोन

खेल एकेडमी के लिए 5 करोड़ का लोन

सरकार की तरफ से दी जाएगी सब्सिडी

15:37 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: खिलाड़ी योजना बीमा का ऐलान

खिलाड़ी बीमा योजना लाने का प्रस्ताव

खिलाड़ियों का 20 लाख तक का बीमा किया जाएगा

मिशन ओलंपिक योजना का आरंभ करेंगे

खिलाड़ियों को पदकों के लिए प्रेरित करेंगे

2036 के ओलंपिक र पूरा फोकस

हरियाणा में खेल नर्सरी बढ़ाई जाएगी

15:31 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: नकली बीज और कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए बिल

किसानों को नकली बीज और कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लेकर आएंगे। मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाएगी। 2024-25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य।

15:24 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: लाडो लक्ष्मी योजना का ऐलान

सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट के प्रावधान का ऐलान किया। 5000 करोड़ा के बजट का प्रावधान। इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1500 रुपये मिलेंगे।

15:21 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: 1 लाख तक ब्याज-फ्री लोन

डेयरी, बागवानी, पशुपालन और मत्स्यपालन जैसे क्षेत्रों में कार्यरत महिला कृषकों को एक लाख रुपये का ब्याज-मुक्त कर्ज दिया जाएगा : मुख्यमंत्री सैनी।

15:19 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: 2 हजार 145 कॉलोनियों को नियमित करने का ऐलान

2 हजार 145 कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा- सीएम नायब सिंह सैनी

रेवाड़ी हर्बल पार्क बनाया जाएगा

राज्य में 200 बिस्तरों वाले अस्पतालों की संख्या बढ़ी

15:16 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: हरियाणा राज्य अनुसंधान पार्क बनेंगे

हरियाणा राज्य अनुसंधान पार्क बनाए जाएंगे

15:14 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates:प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज

हरियाणा में 15 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

10 चिकित्सा कॉलेज पहले से कार्यरत हैं

MBBS की सीटें बढ़ाई जाएंगी

अस्पतालों में निजी कमरे की व्यवस्था होगी

मुख्यमंत्री कौशल युवा सम्मान योजना के तहत

10 हजार रुपये के मासिक मानदेय के साथ इंटर्नशिप

15:13 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: ‘हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन’ स्थापित होगा

मुख्यमंत्री सैनी ने विश्व बैंक की 474 करोड़ रुपये की सहायता से ‘हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।

15:12 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: लिंगानुपात सुधारने के लिए हर संभव प्रयास

हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सीएम सैनी बतौर वित्त मंत्री पेश कर रहे बजट

15:11 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: ओलंपियन को 10 लाख तक की आर्थिक सहायता

सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट में ऐलान किया- 10 लाख तक की आर्थिक सहायता ओलंपियन को मुहैया कराई जाएगी

15:07 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: बजट में स्टार्टअप को लेकर बड़े ऐलान

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

15:01 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: कल्पना चावला छात्रवृत्ति

कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जाएगी, छात्राओं को 1 लाख की छात्रवृत्ति मिलेगी।

14:58 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: सभी स्कूलों में CCTV

सीएम ने बजट में कहा कि सभी स्कूलों में CCTV लगाने का प्रस्ताव

सभी स्कूलों में फ्रेंच सिखाने के लिए फ्रांस की सरकार के साथ चल रही बातचीत

14:55 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को संस्कृत महाविद्यालय के तौर पर विकसित

बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा- हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को संस्कृत महाविद्यालय के तौर पर विकसित किया जाएगा

14:54 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: हरियाणा बजट पेश कर रहे हैं सीएम नायब सिंह सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं हरियाणा बजट 2025-26

14:53 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: पिछले 10 सालों के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे

10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले 10 सालों के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे।

14:50 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: नए संस्कृत मॉडल स्कूल खुलेंगे

हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक संस्कृत मॉडल स्कूल खुलेगा।

14:49 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: हरित योजना के तहत 1000 करोड़ का राजस्व

हरित योजना के तहत एक 1000 करोड़ का राजस्व

14:45 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: देसी गाय खरीदने पर अनुदान राशि बढ़ी

देसी गाय खरीदने पर अब 25000 की जगह 30000 रुपये की अनुदान राशि

14:45 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: बजट की राशि बढ़ी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव किया। यह 2024-25 के संशोधित अनुमान से 13.70 प्रतिशत अधिक है।

14:44 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: गुरुग्राम में फूल मंडी

गुरुग्राम में फूलों की खरीद के लिए फूल मंडी बनाने का प्रस्ताव

14:41 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: गोहाना में सबसे बड़ी मंडी

हरियाणा के गोहाना में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी मंडी, किसानों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जांएंगी

14:41 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: 1000 तक पशुओं वाली गौशालाओं को 1 ई-रिक्शा

बजट में 1000 तक पशुओं वाली गौशालाओं को 1 ई-रिक्शा और 1000 से ज्यादा वाली गौशालाओं को 2 ई-रिक्शा देने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान

14:39 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़

पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ का प्रावधान

14:38 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: 1 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन

‘किसानों से 1 लाख तक के कर्ज पर कोई लोन नहीं’

14:37 (IST) 17 Mar 2025
Haryana Budget Live Updates: मोरनी में पहाड़ी क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने पर जोर

मोरनी में पहाड़ी क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहयोग दिया जाएगा