Haryana Budget Updates: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने (17 मार्च 2025) अपना पहला बजट पेश कर दिया है। बतौर वित्त मंत्री पहली बार हरियाणा बजट पेश कर रहे सीएम का खजाना आज आम जनता के लिए खुल गया है। इस बजट का आकार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ है। इस बजट में किसानों, युवाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य व महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। हम आपको बता रहे हैं हरियाणा बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात…
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ईवी पार्क की स्थापना
रईसों के लिए अतिआधुनिक पार्क विकसित किए जाएंगे।
हरियाणा सरकार हर साल 3 सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को इनाम देगी।
खेल नर्सरी में छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया।
खेल एकेडमी के लिए 5 करोड़ का लोन
सरकार की तरफ से दी जाएगी सब्सिडी
खिलाड़ी बीमा योजना लाने का प्रस्ताव
खिलाड़ियों का 20 लाख तक का बीमा किया जाएगा
मिशन ओलंपिक योजना का आरंभ करेंगे
खिलाड़ियों को पदकों के लिए प्रेरित करेंगे
2036 के ओलंपिक र पूरा फोकस
हरियाणा में खेल नर्सरी बढ़ाई जाएगी
किसानों को नकली बीज और कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लेकर आएंगे। मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाएगी। 2024-25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य।
सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट के प्रावधान का ऐलान किया। 5000 करोड़ा के बजट का प्रावधान। इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1500 रुपये मिलेंगे।
डेयरी, बागवानी, पशुपालन और मत्स्यपालन जैसे क्षेत्रों में कार्यरत महिला कृषकों को एक लाख रुपये का ब्याज-मुक्त कर्ज दिया जाएगा : मुख्यमंत्री सैनी।
2 हजार 145 कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा- सीएम नायब सिंह सैनी
रेवाड़ी हर्बल पार्क बनाया जाएगा
राज्य में 200 बिस्तरों वाले अस्पतालों की संख्या बढ़ी
हरियाणा राज्य अनुसंधान पार्क बनाए जाएंगे
हरियाणा में 15 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
10 चिकित्सा कॉलेज पहले से कार्यरत हैं
MBBS की सीटें बढ़ाई जाएंगी
अस्पतालों में निजी कमरे की व्यवस्था होगी
मुख्यमंत्री कौशल युवा सम्मान योजना के तहत
10 हजार रुपये के मासिक मानदेय के साथ इंटर्नशिप
मुख्यमंत्री सैनी ने विश्व बैंक की 474 करोड़ रुपये की सहायता से ‘हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन’ स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सीएम सैनी बतौर वित्त मंत्री पेश कर रहे बजट
सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट में ऐलान किया- 10 लाख तक की आर्थिक सहायता ओलंपियन को मुहैया कराई जाएगी
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जाएगी, छात्राओं को 1 लाख की छात्रवृत्ति मिलेगी।
सीएम ने बजट में कहा कि सभी स्कूलों में CCTV लगाने का प्रस्ताव
सभी स्कूलों में फ्रेंच सिखाने के लिए फ्रांस की सरकार के साथ चल रही बातचीत
बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा- हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को संस्कृत महाविद्यालय के तौर पर विकसित किया जाएगा
सीएम नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं हरियाणा बजट 2025-26
10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले 10 सालों के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे।
हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक संस्कृत मॉडल स्कूल खुलेगा।
हरित योजना के तहत एक 1000 करोड़ का राजस्व
देसी गाय खरीदने पर अब 25000 की जगह 30000 रुपये की अनुदान राशि
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव किया। यह 2024-25 के संशोधित अनुमान से 13.70 प्रतिशत अधिक है।
गुरुग्राम में फूलों की खरीद के लिए फूल मंडी बनाने का प्रस्ताव
हरियाणा के गोहाना में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी मंडी, किसानों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जांएंगी
बजट में 1000 तक पशुओं वाली गौशालाओं को 1 ई-रिक्शा और 1000 से ज्यादा वाली गौशालाओं को 2 ई-रिक्शा देने के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
पराली प्रबंधन के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ का प्रावधान
‘किसानों से 1 लाख तक के कर्ज पर कोई लोन नहीं’
मोरनी में पहाड़ी क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सहयोग दिया जाएगा
