केरल के निवासियों ने शराब खरीद के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ओणम त्‍योहार के दौरान केरलवासियों ने एक हफ्ते के दौरान 624 करोड़ रुपए की शराब खरीदी है। Indiatimes.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही राज्‍य में शराब की बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बन चुका है, क्‍योंकि 2021 के दौरान केवल 529 करोड़ रुपए तक की शराब बेची गई थी।

रिपोर्ट में सरकारी स्वामित्व वाली स्‍टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन बेवको की बिक्री के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि 7 सितंबर को उत्तरदम के दिन या बड़े ओणम त्योहार से एक दिन पहले 117 करोड़ रुपए की शराब की ब‍िक्री हुई थी। वहीं पिछले साल इस त्‍योहार के उत्तरदम वाले दिन सिर्फ 85 करोड़ रुपए की शराब बेची गई थी।

करीब चार साल बाद केरल में ओणम का त्‍योहार मनाया जा रहा है। 2018 और 2019 में बाढ़ के कारण प्रभावित हुआ था और बाद कोविड महामारी के कारण इसे नहीं मनाया जा सका था। वहीं 2020 और 2021 में केरल में ओणम पर शराब की दुकानें कोविड के प्रभाव को देखते हुए बंद कर दी गई थी। ये वजहें रिकॉर्ड बिक्री होने का कारण हो सकती हैं।

2019-20 के दौरान किए गए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) में पाया गया कि केरल राज्य में 15 वर्ष से अधिक उम्र के 19.9 प्रतिशत ​​पुरुषों और 0.2 प्रतिशत महिलाओं ने शराब का सेवन किया। जबकि पुरुषों और महिलाओं में शराब की खपत के पूरे देश के आंकड़ें क्रमशः 18.8% और 1.3% थे। इंडियाटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में शराब पर कर काफी अधिक हैं, जिसमें रम की एक बोतल 100-150 रुपए की कीमत पर बेवको आउटलेट्स पर 600-800 रुपए में बेची जाती है।

राज्य के आंकड़ों की बात करें तो पिछले कुछ सालों में केरल ने शराब से सालाना 14,000 करोड़ रुपए और लॉटरी से औसतन 10,000 करोड़ रुपए की कमाई की है। बेवको के एक प्रवक्ता ने इंडियाटाइम्स को बताया कि दस दिवसीय त्योहारी सीजन से कुल राजस्व 700 करोड़ रुपए को पार करने की उम्मीद है।