LIC Lapsed Policy Revival : अगर आपने एलआईसी पॉलिसी शुरू की थी लेकिन वह पॉलिसी बंद (Lapsed) हो गई है और आप उसे फिर से शुरु कराना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। एलआईसी ने बंद पड़ी पॉलिसियों को फिर से चालू करने के लिए 1 जनवरी से अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के दौरान नॉन-लिंक्ड पॉलिसियों पर लेट फीस में 30% तक की छूट और माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसियों पर 100% राहत दी जा रही है। यह अभियान उन लोगों को अपनी पॉलिसियों को फिर से शुरू करने का मौका दे रहा है, जो अपनी पॉलिसी चालू रखना चाहते थे लेकिन वक्त पर प्रीमियम नहीं भर पाए थे।

New CGHS Rates: दिल्ली जैसे सीजीएचएस रेट्स किन शहरों को मिलेंगे? सरकार के नए स्पष्टीकरण नोट से साफ हुई तस्वीर

कब से कब तक चलेगा ये अभियान?

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी बंद हो चुकी (Lapsed) व्यक्तिगत पॉलिसियों को फिर से जीवित करने के लिए 2 महीने का अभियान शुरू किया है। यह अभियान 1 जनवरी 2026 से शुरू हो चुका है और यहां 2 मार्च, 2026 तक चलेगा।

इसका उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है, जो किसी वजह से अपनी पॉलिसी का प्रीमियम समय पर नहीं भर पाए थे। कंपनी इस विशेष अवधि के दौरान ग्राहकों को देरी से भुगतान करने पर लगने वाले जुर्माने पर आकर्षक छूट भी दे रही है।

पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव! इन सरकारी कर्मचारियों को मिली राहत, जानिए क्या बदला और क्यों है अहम

लेट फीस में कितनी मिलेगी छूट?

LIC ने इस अभियान के तहत विभिन्न पॉलिसियों के लिए छूट के अलग-अलग मापदंड तय किए हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, सभी नॉन-लिंक्ड बीमा प्लान पर विलंब शुल्क (Late Fee) में 30% तक की रियायत दी जा रही है। वही, माइक्रो इंश्योरेंस पॉलिसियों के लिए लेट फीस में 100% की पूरी छूट दी गई है।

क्या हैं रिवाइवल के लिए जरूरी शर्तें

ग्राहकों को अपनी पुरानी पॉलिसी को फिर से शुरू करने से पहले कुछ शर्तों को समझना जरूरी है। इस अभियान का लाभ सिर्फ उन्हीं पॉलिसियों को मिलेगा जो प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान बंद हुई हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि अभी पूरी नहीं हुई है। पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए अगर किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत है, तो उसे नियमों के अनुसार ही पूरा करना होगा।