LIC Jeevan Utsav Single Premium: आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित को सुरक्षित करना चाहता है। ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम (Jeevan Utsav Single Premium) योजना शुरू की है। एलआईसी ने इस स्कीम को खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई है जो एक बार पैसा निवेश करके लंबे समय तक सुरक्षा और नियमित आय चाहते हैं।
एलआईसी की जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम योजना क्या है?
एलआईसी की जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम योजना एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करना होता है और इसके बदले आपको पूरी जिंदगी बीमा सुरक्षा, लाभ और आय मिलती है। इस योजना की खास बात है कि इसमें मिलने वाले फायदे गारंटीड होते हैं।
किन लोगों के लिए है एलआईसी की जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम योजना?
LIC जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम योजना उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है, जो एक बार निवेश करके टेंशन-फ्री रहना चाहते हैं। इसके अलावा, जो रिटायरमेंट प्लानिंग या परिवार की वित्तीय सुरक्षा चाहते हैं। उनके लिए भी यह योजना बेहतर हो सकती है।
जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान के लिए कौन है पात्र?
इस प्लान को 30 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये तक का है। वहीं इसमें अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है।
गारंटीड एडिशन का फायदा
इस योजना में पॉलिसीधारक 7 साल से 17 साल तक का गारंटीड एडिशन पीरियड चुन सकता है। इस अवधि के दौरान हर साल 1000 रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड पर 40 रुपये की गारंटीड एडिशन मिलती है। यह राशि पॉलिसी के साथ जुड़ती रहती है और आगे चलकर मैच्योरिटी या डेथ बेनिफिट में शामिल होती है।
LIC जीवन उत्सव योजना में आपको दो विकल्प मिलते हैं:
नियमित आय (Regular Income Benefit)
नियमित आय में गारंटीड एडिशन पीरियड पूरा होने के बाद हर वर्ष साल बेसिक सम एश्योर्ड का 10% नियमित आय के रूप में मिलता है। यह आय पॉलिसीधारक के जीवित रहने तक या मैच्योरिटी से पहले तक मिलती रहती है। यह विकल्प उन लोगों के लिए अच्छा है जो हर साल निश्चित इनकम चाहते हैं।
फ्लेक्सी आय (Flexi Income Benefit)
फ्लेक्सी आय में भी हर साल 10% की आय मिलती है, लेकिन यह राशि तुरंत न लेकर 5.5% वार्षिक ब्याज के साथ जमा की जा सकती है। जरूरत पड़ने पर पॉलिसीधारक इस जमा राशि का 75% तक निकाल सकता है। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है जो भविष्य के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं।
मृत्यु और मैच्योरिटी पर बेनिफिट
बीमाधारक की मृत्यु अगर पॉलिसी अवधि के दौरान होती है, तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड ऑन डेथ के साथ अब तक की गारंटीड एडिशन मिलती है। वहीं, अवधि पूरी होने तक बीमाधारक जीवित रहता है, तो उसे सम एश्योर्ड ऑन मैच्योरिटी के साथ गारंटीड एडिशन का भुगतान किया जाता है। इसके साथ ही फ्लेक्सी विकल्प में जमा की गई अतिरिक्त राशि भी मिलती है।
लोन और सरेंडर की सुविधा
एलआईसी की जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम योजना में पॉलिसी पर लोन लेने की सुविधा भी है, जिससे जरूरत पड़ने पर पैसों की समस्या नहीं आती है।
