LIC Policy Jeevan Utsav Launched: बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने बुधवार (29 नवंबर 2023) को अपनी नई पॉलिसी जीवन उत्सव (Jeevan Utsav) लॉन्च कर दी। एलआईसी का वादा है कि नई जीवन उत्सव पॉलिसी में सुनिश्चित रिटर्न मिलेगा।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में LIC ने बताया कि यह एक ‘नॉन-लिंक्ड’, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है।
Jeevan Utsav पॉलिसी में मिलेगा गारंटीड रिटर्न
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने हाल ही में ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक इंटरव्यू में नई पॉलिसी की कुछ विशेषताएं साझा करते हुए कहा था कि यह गारंटीड रिटर्न ऑफर करेगी और इसके मैच्योर होने के बाद बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा।
मोहंती ने कहा था कि LIC का नया प्रोडक्ट बाजार में हलचल मचाने के लिए तैयार है। हर कोई जानना चाहता है कि वह कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 वर्षों के बाद उसे कितना कुल कितना लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस नई पॉलिसी में कर्ज सुविधा और समय से पहले निकासी जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।
एलआईसी का कहना है कि इस पॉलिसी में 10 प्रतिशत का सम अश्योर्ड ऑफर करता है यानी ग्राहकों को इस पॉलिसी से इनकम भी होगी।
Jeevan Utsav पॉलिसी की खासियतें
जीवन उत्सव पॉलिसी के लिए न्यूनतम सम अश्योर्ड 5 लाख रुपये है। इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम चुकाने के लिए 5 से 16 साल की अवधि का विकल्प मिलता है। इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम 8 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष उम्र होनी चाहिए। बता दें कि पॉलिसी में बताए गए समय के बाद पॉलिसीधारक को इनकम बेनिफिट मिलना शुरू हो जाएगा। पॉलिसी लेने के लिए रेगुलर इनकम और फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट के दो पेआउट ऑप्शन मिलते हैं।
रेगुलर इनकम के पेआउट ऑप्शन में पॉलिसीधारक द्वारा चुने गए बेसिक सम अश्योर्ड का 10 प्रतिशत, पॉलिसी के 11वें साल से मिलना शुरू हो जाएगा। यह सम अश्योर्ड प्रीमियम चुकाने के टर्म पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए- अगर आपने 5 से 8 साल के लिए प्रीमियम चुकाने का फैसला किया है तो पेआउट 11वें साल से शुरू होगा। लेकिन अगर आपने लॉन्ग-टर्म के लिए पॉलिसी ली है यानी 10 साल, तो पॉलिसी के 13वीं साल से फायदे मिलना शुरू होगा।