भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ 4 मई 2022 को आवेदन के लिए ओपेन किया गया था, जिसे 9 मई को बंद कर दिया गया है। एलआईसी आईपीओ को सब्‍स‍क्राइब कर चुके निवेशकों को शेयर के अलॉटमेंट का इंतजार है। इसमें करीब तीन गुना इश्‍यू सब्‍सक्राइब किया गया है। सरकार जीवन बीमा निगम के 16 क‍रोड़ शेयर समान्‍य सब्‍सक्राइबरों को अलॉट करेगी।

आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। एलआईसी पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट मिलेगी।

इस आईपीओ में सबसे अधिक 60 फीसद आवेदन पॉलिसी होल्‍डरों के थे और 6.12 गुना इश्‍यू सब्‍सक्राइब किया गया है। इस वजह से एप्‍लाइज कोटा 4.40 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है। इसके अलावा रिटेल इनवेस्‍टर्स, नॉन इंस्‍टीट्यूशनल कैटेगरी व क्‍वालिफायर्ड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स का कोटा क्रमश: 1.99, 2.91 व 2.83 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है।

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी के शेयरों का अलॉटमेंट 12 मई को होने वाला है, पर भारतीय जीवन बीमा निगम इसे एक दिन पहले ही जारी कर सकती है। शेयरों के अलॉटमेंट के बाद आप कभी भी अपने स्‍टेटस को चेक कर सकते हैं। स्‍टेटस की जांच करने के लिए आप बीएसई या इस आईपीओ की ऑफिशियल रजिस्‍टर वेबसाइट पर जाकर शेयरों के स्‍टेटस के बारे में जांच कर सकते हैं।

कैसे चेक करें स्‍टेटस

  • एलआईसी का आईपीओ चेक करने के लिए सबसे पहले आपको bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप इश्‍यू टाइप सलेक्‍ट करें।
  • अब इश्‍यू नेम, पैन डिटेल और अप्‍लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आप “I’m not a robot” बटन पर ट्रिक करें।
  • अब LIC IPO स्‍टेटस सर्च बॉक्‍स पर ट्रिक करें।

केफिन टेक से चेक करें एलआईसी आईपीओ का स्‍टेटस

  • सबसे पहले आपको kprismop.kfintech.com/ipostatus पर जाना होगा।
  • अब ड्रापडाउन में एलआईसी आईपीओ में जाएं।
  • इसके बाद आवेदन नंबर, DPID, साइलेंट ID या PAN में कोई एक का चयन करें।
  • आवेदन संख्‍या दर्ज करके कैप्‍चा कोड दर्ज करें और स्‍टेटस की जांच कर सकते हैं।

बता दें कि अगर शेयर अलॉट नहीं होता है तो पैसों का रिफंड 13 मई को शुरू होगा। जबकि शेयर अलॉट हो जाने पर 16 मई को शेयर डिमैट अकाउंट में भेजा जा सकता है। इसके अलावा स्‍टॉक एक्‍सचेंज में एलआईसी के शेयर 17 मई को लिस्‍ट होंगे।