LIC IPO: लंबे इंतजार के बाद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन) का आईपीओ (IPO) बुधवार से रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। इस प्रकार देश के इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ के साथ LIC शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। रिटेल निवेशक LIC के आईपीओ के लिए लॉट के हिसाब से बोली लगा सकते हैं, जो 9 मई तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में भी इसको लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। LIC के IPO का प्राइस बैंड 902-949 रु प्रति इक्विटी शेयर है। विश्लेषक एलआईसी के आईपीओ को लेकर भी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर विकल्प है। आइए जानते हैं कि बाजार के विशेषज्ञ एलआईसी आईपीओ को लेकर क्या राय रखते हैं?
- अट्रैक्टिव वैल्युएशन: अपसाइड एआई की को-फाउंडर और सीआईओ कनिका अग्रवाल कहती हैं, “एलआईसी के आईपीओ की कीमत बहुत ही आकर्षक है। चूंकि सरकार ने वैल्युएशन 50 प्रतिशत घटाकर ₹6 लाख करोड़ कर दिया है, इसका वैल्युएशन लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एम्बेडेड मूल्य के लिए 1.1x पर उचित है। निजी बीमाकर्ता 2.5-4x पर व्यापार करते हैं।”
2. सबसे बड़ा एसेट मैनेजर: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के हेड-इक्विटी रिसर्स, नरेंद्र सोलंकी कहते हैं, “30 सितंबर 2021 तक, एलआईसी भारत का सबसे बड़ा एसेट मैनेजर था, जिसकी मैनेजमेंट के अधीन संपत्ति (एयूएम) 39.55 ट्रिलियन डॉलर थी, जो भारत में सभी निजी जीवन बीमा कंपनियों के संयुक्त एयूएम के 3.3 गुना से अधिक और पूरे भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग के एयूएम के 1.1 गुना से अधिक थी। लिस्टेड शेयरों में एलआईसी का निवेश 21 सितंबर तक एनएसई के संपूर्ण बाजार कैपिटलाइजेशन का लगभग 4% था।”
3. निवेश से लाभ: मार्केट के जानकारों का मानना है कि एलआईसी लाभांश देने वाले शेयरों में से एक होगा, जो किसी के निवेश से लाभ पाने का एक और तरीका हो सकता है।
4. मार्केट लीडरशिप: भारतीय जीवन बीमा निगम को निजी बीमा कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है, फिर भी यह अभी भी मार्केट में अग्रणी है। चूंकि बीमा क्षेत्र की भारतीय आबादी के बीच कम पकड़ है, इसलिए यह पहले से ही मार्केट में अग्रणी एलआईसी के लिए एक और बड़ा मौका होने की उम्मीद है।
5. लॉन्ग टर्म आउटलुक: भारत में बीमा का मतलब एलआईसी और ब्रांड वैल्यू के मामले में इसको बड़ा लाभ मिलता है। स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड, संतोष मीणा कहते हैं, “एलआईसी आईपीओ ग्राहकों को यह मालूम होना चाहिए कि इंश्योरेंस का बिजनेस दीर्घकालिक है, इसलिए हम इसको केवल लॉन्ग टर्म के लिए सुझाव देते हैं और पॉलिसीधारकों को दी गई छूट के कारण इसका लाभ उठाना चाहिए।