देश में सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ इस वित्त वर्ष मार्च में आने की उम्मीद है। वही लोग भी एलआईसी के आईपीओ में निवेश को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं। आज हम एलआईसी के आईपीओ में निवेश के कुछ सबसे आसान तरीके के बारे में बताएंगे। जिनके जरिए आप आसानी से एलआईसी के आईपीओ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
पॉलिसीधारकों के कोटे से करे आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलआईसी के आईपीओ को सफल बनाने के सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। इसके लिए एलआईसी के कर्मचारियों के साथ आईपीओ में पॉलिसीधारकों के लिए भी एक निश्चित कोटा तय किया गया है जिसकी सीमा 10% तक हो सकती है। एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीधारकों को आरक्षण का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपनी एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक कराना होगा। इसके साथ आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है। यदि आपके पास डीमैट अकाउंट है तो आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर स्वयं अपनी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
यदि आपने पहले से ही अपनी एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक करा लिया हैं तो एलआईसी की साइट पर जाकर चेक करना भी न भूलें। देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एलआईसी देश की ही नहीं दुनिया की 10 सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल हैं। वही मार्च में आने वाला एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सरकार एलआईसी के आईपीओ के जरिए एक लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर कार्य कर रही है। जिसके लिए सरकार एलआईसी 10 प्रतिशत हिस्से की बिक्री कर सकती है। इस लिहाज से देखा जाए तो बीते वर्ष नवंबर में आए पेटीएम के 18300 करोड रुपए से पांच गुना अधिक होगा।