LDA Mohan Road Yojna Lucknow, LDA Plot Scheme 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए गुड न्यूज आ गई है। आखिरकार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (4 अप्रैल 2025) लखनऊ विकास प्राधिकरण के नए प्रोजेक्ट को लॉन्च कर दिया है। 6500 करोड़ रुपये की लागत वाले इस हाउसिंग प्रोजेक्ट को अनंत नगर आवासीय योजना नाम दिया गया है।
यह योजना 785 एकड़ में प्रस्तावित है। सीएम ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने हरी झंडी दिखाई। सबसे खास बात है कि मोहान रोड पर बन रही इस योजना के प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए हैं। इस हाईटेक टाउनशिप में 18237 फ्लैट और 2485 खाली प्लॉट होंगे। हर प्लॉट की कीमत 4100 रुपये प्रति वर्ग गज फीट तय की गई है।
कम इनकम वाले लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
इस हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग आय वर्ग वाले लोगों को प्लॉट पाने का मौका मिलेगा। लेकिन कम इनकम वाले लोगों को खासतौर पर तरजीह दी जाएगी।
गौर करने वाली बात है कि अनंत नगर योजना के तहत प्लॉट पाने के आवेदन के लिए ज्यादा जानकारी LDA की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
Trump Tariff: ट्रंप का भारत पर टैरिफ अटैक क्या आपदा में अवसर है?
आप चाहें तो LDA के टोल फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल करके भी इस एलडीए प्लॉट स्कीम की जानकारी ले सकते हैं।
अनंत नगर हाउसिंग में क्या है खास
मोहान रोज योजना में एलडीए की अनंत नगर नाम से लॉन्च हुई इस स्कीम में कुल 8 सेक्टर होंगे। इनके नाम पहले ही तय हो गए हैं।
-आकाश खंड
-आदित्य खंड
-आलोक खंड
-आदर्श खंड
-आशीष खंड
-आमोद खंड
-आलेख खंड
-आभास खंड
हर सेक्टर में सेक्टोरल शॉपिंग सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बारात घर और वेडिंग जोन भी विकसित किए जाएंगे। इस योजना में 112.50 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 288 वर्ग मीटर और 450 वर्गमीटर एरिया के प्लॉट शामिल हैं। यहां 102 एकड़ के बड़े एरिया में एजुकेशन सिटी भी डिवेलप की जाएगी।
LDA Mohan Road Yojna से जुड़ी जरूरी बातें
-रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एलडीए पोर्टल lda.in पर होगा
-रजिस्ट्रेशन के लिए 1100 रुपये फीस तय की गई है
-इस हाउसिंग स्कीम के लिए एक महीने तक रजिस्ट्रेशन चलेगा
-फिलहाल 344 प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन खोला गया है
-स्कीम में जमीन की कीमत 41150 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है
उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सरकार नित नए-नए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने 6 हजार एकड़ में फैली एक नए टाउनशिप एरिया बसाने का निर्णय लिया है। इस टाउनशिप में लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लॉट्स दोनों उपलब्ध होंगे। ये टाउनशिप राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब एरिया में बसने जा रही है। जिसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने प्लान तैयार किया है। इसके लिए जमीन के सर्वे का काम शुरू किया जा चुका है। पढ़ें पूरी खबर