किसी भी व्यक्ति के लिए आज लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेहद अहम है। इसकी मदद से व्यक्ति अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखता है। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद व्यक्ति को लंबे समय तक किस्त के रूप में हर महीने एक निश्चित राशि चुकानी पड़ती है। कई लोग व्यक्तिगत कारणों की वजह से किस्त का भुगतान नहीं कर पाते हैं और उनकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स हो जाती हैं। ऐसी लैप्स पॉलिसियों को शुरू करने के लिए एलआईसी ने एक अभियान शुरू किया है जो 25 मार्च को समाप्त होने वाला है। ऐसे में आप उन एलआईसी पॉलिसियों को दोबारा से शुरू कर सकते हैं जिनकी अवधि अभी खत्म नहीं हुई हैं।

आखिरी सात दिन बचें: एलआईसी ने बंद हो चुकी पॉलिसियों को दोबारा से शुरू करने के लिए 7 फरवरी को एलआईसी स्पेशल रिवाइवल स्कीम 2022 (LIC Special Revival Scheme 2022) शुरू की है जो 25 मार्च को खत्म हो रही है। इस स्कीम के तहत बंद हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने पर पॉलिसीधारकों लेट फीस में छूट भी दी जा रही है।

लेट फीस में छूट: एलआईसी स्पेशल रिवाइवल स्कीम 2022 के तहत टर्म इंश्योरेंस और हाई रिस्क वाले प्लान को छोड़कर सभी पॉलिसियों पर छूट मिलेंगी। एलआईसी के मुताबिक एक लाख रुपए तक की प्रीमियम वाली पॉलिसी पर लेट फीस में 20 फीसदी या अधिकतम 2 हजार रुपए की छूट मिलेगी। 3 लाख रुपए तक सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसी पर 25 फीसदी या अधिकतम 2 हजार रुपए की छूट मिलेगी। 3 लाख रुपए या उससे अधिक वाली पॉलिसी पर 30 फीसदी या उससे अधिक की छूट मिलेगी।

एलआईसी स्पेशल रिवाइवल स्कीम 2022 को उन लोगों के लिए लांच किया गया है। जो किसी कारणवश पॉलिसी का प्रीमियम समय पर नहीं भर पाए हैं। ऐसे लोगों को पॉलिसी शुरू कराने पर पहले की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी।

किसी भी व्यक्ति के अपनी बंद हो चुकी पुरानी पॉलिसी को शुरू कराना हमेशा फायदे का ही सौदा होता है। यदि आप अपनी पुरानी पॉलिसी शुरू नहीं कराते, तो इस पॉलिसी के बंद होने से पहले जो प्रीमियम भरा था वह सब बेकार चला जाएगा।